गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: 'ये लो नोट, कमल को देना वोट', गुजरात कांग्रेस ने BJP पर 100-100 देने का आरोप लगाया

Google Oneindia News

वडोदरा। आज गुजरात में 8 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की वोटिंग हुई। इस दौरान यहां वडोदरा की करजण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने वीडियो जारी कर सत्तारूढ़ भाजपा पर वोट के लिए नोट बांटने के आरोप लगाए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, ऑटो में बैठे मतदाताओं को 100-100 रुपए के नोट बांटे जा रहे हैं। नोट देने वाले लोग कह रहे हैं कि, 'ये लो नोट, हमें दे देना वोट।'

Recommended Video

VIDEO: 'ये लो नोट, कमल को देना वोट', गुजरात कांग्रेस ने BJP पर 100-100 देने का आरोप लगाया
Watch Video: Distributes Money To Voters In Karjan Assembly seat of Gujarat, Congress Accuses BJP Leaders

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, करजण विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा इंटोला और गोसींद्रा गांवों में मतदाताओं को नोट बांटे गए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि पैसे बांटकर वोट खरीदने का प्रयास किया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, ऑटो में लोग बैठे हैं, तभी एक व्यक्ति वहां आता है और 'कमल का बटन दबाना' ऐसा बोलकर सब को 100-100 रुपये के नोट देकर चला जाता है। बाद में ऑटो रिक्शा भी वहां से चला जाता है।

कांग्रेसी नेताओं ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दी गई है। नोट बांटने के कुछ फोटो व वीडियो भी कांग्रेस द्वारा जारी किए गए हैं। जिसके बाद करजण सीट के नोडल ऑफिसर बी.बी. चौधरी टीम सहित जांच के लिए रवाना हो गए और दो लोगों को पकड़ा। वहीं, इस मामले पर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा उसके लोगों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Watch Video: Distributes Money To Voters In Karjan Assembly seat of Gujarat, Congress Accuses BJP Leaders

बिहार ​विधानसभा चुनाव 2020: आज हो रही दूसरे चरण की वोटिंग, EVM में गड़बड़ी की अफवाह फैलाने पर 3 गिरफ्तारबिहार ​विधानसभा चुनाव 2020: आज हो रही दूसरे चरण की वोटिंग, EVM में गड़बड़ी की अफवाह फैलाने पर 3 गिरफ्तार

बताते चलें कि, आज कच्छ जिले की अबडासा, सुरेंद्रनगर की लींबडी, मोरबी की मोरबी, अमरेली की धारी, बोटाद की गढडा (सुरक्षित - अनुसूचित जाति), वडोदरा की करजण, डांग की डांग (सुरक्षित - अनुसूचित जाति) और वलसाड की कपराडा (सुरक्षित-अनुसूचित जाति), इन आठ सीटों पर वोट डाले गए हैं। इन सींटों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के तत्कालीन विधायकों के इस्तीफे के कारण ये उपचुनाव हो रहे हैं। आयोग ने कहा था कि, आज मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे।

Comments
English summary
Watch Video: Distributes Money To Voters In Karjan Assembly seat of Gujarat, Congress Accuses BJP Leaders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X