गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी के जश्न में बाल-बाल बचा दूल्हा, बीच बारात घोड़ा बग्घी जलकर खाक, हादसे का खौफनाक Video Viral

Google Oneindia News

अहमदाबाद, 15 दिसंबर। देश के कई हिस्सों में शादी का माहौल है, सोशल मीडिया पर जगह-जगह से शादी के जश्न की वीडियो सामने आ रही हैं। इसी दौरान धूमधान से हो रही शादी में अचानक से हुए हादसों का भी वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहा है। अब ताजा वीडियो गुजरात से सामने आया है, जहां धूमधाम से जा रही बारात के बीच अचानक दुल्हे को घोड़ा बग्घी जलकर राख हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बग्घी में आग लगने के बाद वहां चीख-पुकार मच जाती है।

Recommended Video

शादी के जश्न में बाल-बाल बचा दूल्हा, बीच बारात घोड़ा बग्घी जलकर खाक
बीच बारात बग्घी में लगी आग

बीच बारात बग्घी में लगी आग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना गुजरात के पंचमहाल शहर की है जहां, दुल्हन के घर बारात पहुंचने के दौरान बीच रास्ते में ही घोड़ा बग्घी में भयानक आग लग गई। हालांकि गनीमत रही कि समय रहते दूल्हा को बग्घी से उतार लिया गया, वहीं आग लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए इस हादसे के बाद जैसे-जैसे लोगों ने आग पर काबू पाया और बग्घी से लगे घोड़ों की भी जान बचाई गई।

सोशल मीडिया पर खौफनाक वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर खौफनाक वीडियो वायरल

इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता, बग्घी जलकर खाक हो चुकी थी। इस वीडियो को ट्विटर यूजर ठाकुर भूपेंद्र सिंह ने शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में जानकारी दी है कि 'बारात के दौरान बग्घी में आ लग गई , दूल्हा बाल बाल बचा मगर एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया, पटाखे की चिंगारी बग्घी के जेनरेटर पर गिरी और आग फैल गई'। ट्विटर यूजर के अनुसार बग्घी में पटाखे की चिंगारी के चलते आग लगी।

इस वजह से लगी आग

इस वजह से लगी आग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारात जोगेश्वरी महादेव मंदिर के पास रहने वाले शैलेश भाई शाह के बेटे तेजस की थी, जिसकी शादी शहर के ही दूसरे अलाके की रहने वाली लड़की के साथ होने जा रही थी। बारात शैलेश के घर से धूमधान से निकली थी लेकिन उसी दौरान बग्घी में आग लग गई। सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को चिल्लाते सुना जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ बग्घी से आग की ऊंची-ऊंची लपटे निकल रही हैं।

इस तरह पाया गया आग पर काबू

इस तरह पाया गया आग पर काबू

बताया जा रहा है कि दूल्हे के स्वागत के लिए बग्घी में भी पटाखे रखे गए थे। इसी बीच जहां अन्य बाराती अपनी धुन में नाच रहे थे, वहीं अचानक बग्घी में आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते ही अफरा-तफरी मच गई, लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए तरह-तरह की कोशिशें कीं। गनीमत यह रही कि स्थानीय लोग पास की दुकान में रखे आग बुझाने वाले सिलिंडर ले आए और आग को बुझा दिया। जिस समय बग्घी में आग लगी उसमें दूल्हा, छोटे बच्चे और कुछ लोग बैठे हुए थे।

यह भी पढ़ें: गुजरात: रेस्तरां में 'पाकिस्तानी भोज उत्सव' का बैनर, बजरंग दल ने लगा दी आग, कहा- नहीं करेंगे बर्दाश्त

Comments
English summary
Gujarat wedding Bride Groom horse cart catches fire during barat fireworks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X