गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में 2 खाली राज्यसभा सीटों के लिए अगले महीने होगा उपचुनाव, आयोग ने बताईं जरूरी बातें

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में अगले माह 2 खाली राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने इस बारे में घोषणा की। आयोग ने कहा कि, यह चुनाव एक मार्च को होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस मुरलीकृष्णा उपचुनावों के लिए पर्यवेक्षक होंगे। जो दो सीटें खाली हुई हैं, वे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भारतीय जनता पार्टी के नेता अभय भारद्वाज की हैं। ये दोनों नेता कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं। इनकी मृत्यु होने के बाद ही राज्यसभा में खाली हुए निर्वाचन क्षेत्रों में एक मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की।

By-elections in gujarat

उपचुनाव के लिए की गई घोषणा में आयोग द्वारा बताया गया कि, प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन 18 फरवरी है। उसके बाद 19 फरवरी को पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन 22 फरवरी रहेगा। अंत में एक मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम को 5 बजे तक वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव आयोग के नॉटिफिकेशन में बताया गया कि, चुनाव प्रक्रिया 3 मार्च को पूरी होगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। लोगों को मास्क पहनना होगा।

मालूम हो कि, गुजरात में अहमद पटेल 2017 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल 18 अगस्त, 2023 को समाप्त होने वाला था। उनकी मृत्यु 25 नवंबर, 2020 को हुई। इसी तरह, भारतीय जनता पार्टी नेता अभय भारद्वाज जून 2020 में संसद के ऊपरी सदन के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल 21 जून, 2026 को समाप्त होने वाला था, मगर इससे पहले ही 1 दिसंबर को उनका निधन हो गया। अपनी-अपनी पार्टियों में इन दोनों नेताओं का कद काफी बड़ा था।

By-elections in gujarat

गुजरात: नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी को भाजपा ने चुनाव का टिकट नहीं दिया, कहा- यह पार्टी नियमों के खिलाफगुजरात: नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी को भाजपा ने चुनाव का टिकट नहीं दिया, कहा- यह पार्टी नियमों के खिलाफ

इसी माह होंगे 6 महानगरपालिकाओं के चुनाव
राज्य में इसी माह छह महानगरपालिकाओं में चुनाव भी होंगे। जिनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर शामिल हैं। इन सभी के लिए भाजपा ने गुरुवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने महानगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को मात देने का दावा किया। पाटिल ने कहा कि, हमारे उम्मीदवार आज विजय मुहूर्त में नामांकन भरेंगे।' बता दिया जाए कि, उपरोक्त छह महानगरपालिकाओं का चुनाव आगामी 21 फरवरी को होना है। जिसके लिए नामांकन शनिवार तक भरे जाएंगे। उसके पश्चात् 23 फरवरी को मतगणना होगी। अभी उपरोक्त सभी महानगरपालिकाओं में सत्ताधारी दल भाजपा का शासन है।

Comments
English summary
By-elections for 2 vacant Rajya Sabha seats in Gujarat will be held On March 1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X