गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मैं सो रहा था तभी शेरनी मेरी छाती पर आकर बैठ गई, पूरे दम से धक्का मारकर भगाई'

Google Oneindia News

अमरेली। गुजरात में शेर-शेरनियों के रिहायशी इलाकों में घुस आने की घटनाएं आम बात हैं। मगर, कैसा हो जब कोई शेरनी चुपके से आकर आपके सीने पर बैठ जाए? बाबा, दम ही निकल जाएगा न! यह मजाक नहीं, बल्कि सच है। यहां अमरेली के रहने वाले युवक ने आपबीती सुनाई।

गुजरात में कंपकंपा देने वाली घटना

गुजरात में कंपकंपा देने वाली घटना

विपुल खेलैया नामक युवक कहना है कि, जब वह सो रहा था तभी एक शेरनी आकर छाती पर बैठ गई। तुरंत उसकी चेतना जागी और हिम्मत करके पूरी ताकत से शेरनी को धक्का मारा। शेरनी दूर जाकर पड़ी। उसके बाद वहां से भाग निकली। युवक की भी घिग्घी बंध गई। वह भी वहां से उठ खड़ा हुआ और शोर मचाने लगा।

छाती पर उसे देख सिट्टीपिट्टी गुम हो गई

छाती पर उसे देख सिट्टीपिट्टी गुम हो गई

संवाददाता ने बताया​ कि, उक्त युवक सावरकुंडला के अभारमपारा गांव का निवासी है। उसका नाम विपुल खेलैया ही है। आपबीती बताते हुए विपुल खेलैया ने कहा, ''रात के समय जब मैं सो रहा था। तभी अचानक से सीने पर भारी वजन महसूस होने लगा। जब आंखें खोलीं तो देखा कि शेरनी अपनी लाल आंखों से मुझे घूर रही थी। उसे देखकर मेरी सिट्टीपिट्टी गुम हो गई। कुछ सेकंड तो लगा कि, अब बचना मुश्किल है। मगर मैंने हिम्मत से काम लिया।'

गुजरात में वायरस से मर रहे शेरगुजरात में वायरस से मर रहे शेर

शेरनी ने मुझे चुनकर बड़ी गलती की

शेरनी ने मुझे चुनकर बड़ी गलती की

'मैंने अपनी पूरी शारीरिक व मानसिक ताकत लगाकर उस शेरनी में जोर से पीछे की ओर धक्का मारा। मुझे खुद पर यह विश्वास नहीं था कि मैं शेरनी को दूर फेंक सकता हूं। लेकिन एक जोर के धक्के में वह मेरी छाती से दूर जाकर पड़ी। उसके बाद वह वहां से वापस जंगल की तरफ चली गई। शायद शेरनी ने महसूस किया होगा कि मैं उसका शिकार नहीं था और उसने मुझे दबाकर बहुत बड़ी गलती की है।'

English summary
amreli: man says- a Lioness sat on my chest, I shooed her away'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X