गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gorakhpur : शहर के दस जोन में तैनात 598 सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई

गोरखपुर नगर निमग में तैनात सफाई कर्मियों पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने अनुपस्थित होने पर कार्रवाई की है। नगर आयुक्त ने 598 सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन रोक दिया है। इन कर्मियों का एक दिन का वेतन लगभग 2.65 लाख रुपए है।

Google Oneindia News

Gorakhpur News: गोरखपुर नगर निमग में तैनात सफाई कर्मियों पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने अनुपस्थित होने पर कार्रवाई की है। नगर आयुक्त ने 598 सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन रोक दिया है। इन कर्मियों का एक दिन का वेतन लगभग 2.65 लाख रुपए है। सफाई कर्मी इधर कई दिनों से अनुपस्थित देखें जा रहे हैं।

nagar nigam

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वच्छता सरकार की प्राथमिकताओं में एक है। ऐसे में सफाई कर्मियों का कार्य में लापरवाही बरतना उचित नहीं है। लापरवाह कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। अनुशासनहीनता किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए।

जानकारी के मुताबिक, 10 जोन में तैनात सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करायी गयी। जांच में पाया गया कि नगर निगम के जोन सं0-01 में 40 सफाई कर्मचारी, जोन सं0-02 में 66 सफाई कर्मचारी, जोन सं0-03 में 64 सफाई कर्मचारी, जोन सं0-04 में 53 सफाई कर्मचारी, जोन सं0-05 में 70 सफाई कर्मचारी, जोन सं0-06 में 43 सफाई कर्मचारी, जोन सं0-07 में 75 सफाई कर्मचारी, जोन सं0-08 में 77 सफाई कर्मचारी, जोन सं0-09 में 54 सफाई कर्मचारी एवं जोन सं0-10 में 56 सफाई कर्मचारी पूरे नगर निगम के 10 जोन में कुल 598 सफाई कर्मचारी अपने कार्य से अनुपस्थित पाये गये, जिनका 21 नवम्बर का वेतन रोकने हेतु समस्त जोनल अधिकारी एवं समस्त सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया। इन 598 सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन लगभग 2.65 लाख रूपये है।

वार्ड सं0-55 अलहदादपुर में सबसे अधिक 21 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसके दृष्टिगत वार्ड सं0-55 के मेट दुर्गेश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं सफाई निरीक्षक गौरीशंकर एवं जोनल अधिकारी एन0डी0 पाण्डेय से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

वार्ड सं0-19 महेवा में 19 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसके दृष्टिगत वार्ड सं0-19 महेवा के सफाई सुपरवाइजर असलम एवं मेट रामचरन भारती को कारण बताओ नोटिस जारी की गई एवं सफाई निरीक्षक श्रवण सोनकर एवं जोनल अधिकारी एन डी पाण्डेय से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Gorakhpur: सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत,रोडवेज बस पुलिस के कब्जे मेंGorakhpur: सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत,रोडवेज बस पुलिस के कब्जे में

वार्ड संख्या-11 हुमायुंपुर उत्तरी में भी 19 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसके दृष्टिगत वार्ड संख्या -11 के मेट रियाज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं सफाई निरीक्षक सुधीर एवं जोनल अधिकारी छोटेलाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

वार्ड संख्या-18 जंगल तुलसीराम पूर्वी में 17 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसके दृष्टिगत वार्ड सं0-18 के मेट दयाशंकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं सफाई निरीक्षक सुनीलमणि एवं जोनल अधिकारी मणिभूषण तिवारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Gorakhpur: वन-वे हुईं ये सड़कें,निकलने से पहले यहां देखें पूरी लिस्टGorakhpur: वन-वे हुईं ये सड़कें,निकलने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

वार्ड संख्या -69 सिविल लाइन्स प्रथम में 16 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसके दृष्टिगत वार्ड संख्या -69 के सफाई सुपरवाइजर शहीदुल्लाह एवं मेट गणेश एवं राजकमल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं सफाई निरीक्षक रामविजय एवं जोनल अधिकारी शैलेष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

वार्ड सं0-68 पुराना गोरखपुर में भी 16 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसके दृष्टिगत वार्ड सं0-68 के सफाई सुपरवाईजर रामआशीष एवं मेट शमीम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं सफाई निरीक्षक हरिलाल एवं जोनल अधिकारी अविनाश प्रताप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Comments
English summary
nagar nigam gorakhpur nagar ayukat action upon sweeper
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X