गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Indian Railway: त्यौहारों पर मुबंई से गोरखपुर की राह आसान बनाएगी यह ट्रेन,देखें पूरी डिटेल

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।यह पूजा स्पेशल ट्रेन दादर से गोरखपुर तक चलाई जाएगी।रेलवे ने आगामी त्यौहारों पर होने वाली भीड़ के मद्द्नजर यह निर्णय लिया है।इसके लि

Google Oneindia News

गोरखपुर 27 सितम्बर: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।यह पूजा स्पेशल ट्रेन दादर से गोरखपुर तक चलाई जाएगी।रेलवे ने आगामी त्यौहारों पर होने वाली भीड़ के मद्द्नजर यह निर्णय लिया है।इसके लिए 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा ।

दादर-गोरखपुर पूजा स्पेशल

दादर-गोरखपुर पूजा स्पेशल

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्यौहारों पर अपने घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी। 01027 दादर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी दादर से 01 से 30 अक्टूबर तक इसका संचालन प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार को 18 फेरों के लिये किया जायेगा । वापसी यात्रा में 01028 गोरखपुर-दादर पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 03 अक्टूबर से 01 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा शनिवार को 18 फेरों के लिये किया जायेगा।

1से 30अक्टूबर तक

1से 30अक्टूबर तक

01027 दादर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का 01 से 30 अक्टूबर,2022 तक प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार को दादर से 14.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण सं 15.02 बजे, नासिक रोड से 17.31 बजे, भुसावल से 21.10 बजे, दूसरे दिन हरदा से 01.07 बजे, इटारसी से 02.35 बजे, रानी कमलापति से 04.05 बजे, बीना से 06.50 बजे, ललितपुर से 08.00 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, खरगापुर से 09.22 बजे, महाराजा छत्रसाल छतरपुर से 10.37 बजे, खजुराहो से 12.40 बजे, महोबा से 13.42 बजे, बांदा से 14.47 बजे, चित्रकूट धाम से 16.07 बजे, मानिकपुर से 16.50 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 19.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.08 बजे, वाराणसी से 21.55 बजे, औड़िहार से 22.42 बजे, मऊ से 23.50 बजे, तीसरे दिन भटनी से 00.58 बजे तथा देवरिया सदर से 01.32 बजे छूटकर गोरखपुर 02.45 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा

वापसी यात्रा

वापसी यात्रा में 01028 गोरखपुर-दादर पूजा विशेष 03 अक्टूबर से 01 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा शनिवार को गोरखपुर से 14.25 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.25 बजे, भटनी से 15.48 बजे, मऊ से 17.00 बजे, औड़िहार से 18.02 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.47 बजे, प्रयागराज जं0 से 21.50 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, चित्रकूट धाम से 01.27 बजे, बांदा से 03.02 बजे, महोबा से 04.05 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, महाराजा छत्रसाल छतरपुर से 07.02 बजे, खरगापुर से 07.42 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, ललितपुर से 10.30 बजे, बीना से 11.45 बजे, रानी कमलापति से 13.55 बजे, इटारसी से 15.25 बजे, हरदा से 16.20 बजे, भुसावल से 20.25 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे, तीसरे दिन ईगतपुरी से 00.55 बजे तथा कल्याण से 02.43 बजे छूटकर दादर 03.25 बजे पहुंचेगी इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एसएलआडी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे ।

Comments
English summary
indian railway will soon start pooja special train dadar gorakhpur express
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X