गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Railway Update : गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे ने किया यह परिवर्तन

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करने के साथ ही कुछ और ट्रेनों में परिवर्तन किया है।

Google Oneindia News

railway

Gorakhpur News: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05301 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 22 जनवरी, 2023 को गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस तक इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। उपरोक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।

गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विषेष गाड़ी
जानकारी के मुताबिक, 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विषेष गाड़ी 22 जनवरी, 2023 को इकहरी यात्रा के लिये गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐषबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.05 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फर्रूखाबाद से 17.37 बजे, कासगंज से 19.20 बजे, मथुरा से 21.35 बजे, अछनेरा से 22.45 बजे, भरतपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.20 बजे, रतलाम से 06.10 बजे, वडोदरा से 10.10 बजे, सूरत से 12.20 बजे, वापी से 13.42 बजे तथा बोरीवली से 15.35 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 16.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 22 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

Indian Railway : सिंगनलिंग व नॉन इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें,देखें पूरी लिस्टIndian Railway : सिंगनलिंग व नॉन इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें,देखें पूरी लिस्ट

मार्ग परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल स्थित खातीपुरा स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण लखनऊ से 24 जनवरी, 2023 को चलने वाली 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बाँदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

Recommended Video

Indian Railway Stations पर क्यों लिखा जाता है Sea Level, क्यों होता है ? | वनइंडिया हिंदी

अमृतसर-न्यु जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी
रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर स्थित सनेहवाल स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य किये जाने के कारण 18 जनवरी को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04654 अमृतसर-न्यु जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी तथा 20 जनवरी, 2023 को न्यु जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 04653 न्यु जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

Indian railway : 9 जोड़ी ट्रेनें उत्तर रेलवे से पूर्वोत्तर रेलवे में स्थानांतरित,देखें पूरी लिस्टIndian railway : 9 जोड़ी ट्रेनें उत्तर रेलवे से पूर्वोत्तर रेलवे में स्थानांतरित,देखें पूरी लिस्ट

रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 16 जनवरी, 2023 को अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, फतेहगढ़ द्वारा गाड़ी सं. 05343 से यात्री का छूटा एक मोबाइल बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे महिला यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर गाड़ी संख्या 19489 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट स्टाफ द्वारा गाड़ी से यात्री का छूटा एक मोबाइल बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे महिला यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 16 जनवरी, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, बस्ती द्वारा गाड़ी संख्या 14231 से यात्री का छूटा एक बैग प्राप्त कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 17 जनवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बलिया द्वारा गाड़ी संख्या 15054 से यात्री का छूटा एक झोला प्राप्त कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।

Comments
English summary
indian railway update gorakhpur bandra gorakhpur train will follow this route
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X