Railway Update: कई ट्रेनों का बदला मार्ग,यात्रा से पूर्व देखें पूरी अपडेट
Indian Railway: रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है तो कई ट्रेनों को पूर्व निर्धारित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। एक तरफ जहां पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धमान कॉर्ड खण्ड पर चौथी लाइन के कमीशनिंग के कारण कुछ गाड़ियों का परिवर्तन किया गया है तो दूसरी तरफ गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर वाशेबल एप्रन के मरम्मत कार्य पूर्ण होने के कारण कुछ ट्रेनों को अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों का बदला मार्ग
- हावड़ा से 28 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक प्रस्थान करने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बण्डेल-बर्द्धमान के रास्ते चलाई जायेगी।
- प्रयागराज रामबाग से 28 से 02 दिसम्बर तक प्रस्थान करने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बर्द्धमान-बण्डेल के रास्ते चलाई जायेगी।
- हावड़ा से 02 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 12353 हावड़ा-लालकुआँ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बण्डेल-बर्द्धमान के रास्ते चलाई जायेगी।
- कोलकाता से 01 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बण्डेल-बर्द्धमान के रास्ते चलाई जायेगी।
- गाजीपुर सिटी से 28 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैहाटी-बण्डेल-बर्द्धमान के रास्ते चलाई जायेगी।
पूर्व निर्धारित हुआ मार्ग - दरभंगा से 30 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
- नई दिल्ली से 01 से 16 दिसम्बर तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- बरौनी से 30 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाली 02563 बरौनी़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
Railway News: इन ट्रेनों का बदला मार्ग,यात्रा से पहले देखें पूरी अपडेट
- नई दिल्ली से 01 से 16 दिसम्बर तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
पूर्व में इन तिथियों में उपरोक्त गाड़ियों को छपरा-फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाये जाने की सूचना दी गयी थी।