गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखपुर: लगातार तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,घरों में कैद हुए लोग

गोरखपुर में तेज बारिश का क्रम गुरुवार को भी जारी है। बुधवार से ही शुरू तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है। लोग घरों में कैद हैं। कई मोहल्लों में पानी लग गया है।सड़कों पर जल जमाव होने से आवागमन में समस्या आ रही है।किसानों क

Google Oneindia News

गोरखपुर,15 सितंबर: गोरखपुर में तेज बारिश का क्रम गुरुवार को भी जारी है। बुधवार से ही शुरू तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है। लोग घरों में कैद हैं। कई मोहल्लों में पानी लग गया है।सड़कों पर जल जमाव होने से आवागमन में समस्या आ रही है।किसानों का कहना है कि बारिश की कुछ मात्रा तो धान के लिये फायदेमंद है लेकिन अधिक वर्षा से फसल को नुकसान हो सकता है।वहीं नदी किनारे बसे लोगों को बाढ़ का खतरा सता रहा है।

rain gkp

कई मोहल्लों में घुसा पानी तेज बारिश के कारण महानगर के कई कालोनियों में जलभराव हो गया। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जो मोहल्ले थोड़े नीचे हैं। शहर के हरसेवकपुर नंबर दो, मोहनापुर, सेमरा, डोमिनगढ़,गुलरिहा, माधोधाम,महादेव झारखंडी सहित कई हिस्सों में पानी लगने से लोग घरों में कैद रहे।

नहीं जा सके स्कूल तेज बारिश के चलते छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हुई। कई जगह स्कूल बस न जाने से जाने बच्चे नहीं जा सके।तेज बारिश की वजह से कुछ स्कूल बंद कर दिए गए।

दफ्तर जाने में हुआ लेट
कल से हो रही तेज बारिश गुरुवार को भी जारी है। तेज बारिश से आफिस के लिये तैयार लोगों को इंतजार करना पड़ा। कार सवारों के लिये कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन दो पहिया वाहन स्वामियों को बारिश कम होने का इंतजार करना पड़ा।

अति वृष्टि से फसल को नुकसान
किसानों का कहना है कि बारिश की कुछ मात्रा तो धान की फसल के लिए फायदेमंद रहेगी पर अगर लगातार इसी तरह बारिश होती रही तो धान की फसल को नुकसान पहुंचेगा।पूर्व में वर्षा न होने से किसान सूखे की मार झेल चुके हैं।

नदियों का बढ़ा जलस्तर बारिश होने से पहले की गोरखपुर व आस-पास की नदियों का जलस्तर बढ़ रहा था।कारण था चंबल नदी में मध्यप्रदेश व राजस्थान से छोड़े गए पानी की अधिक मात्रा का होना।अब जब लगातार बारिश हो रही तो ऐसे में नदियों का जलस्तर और बढ़ रहा है।राप्ती,सरयू,आमी सहित सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है।

सड़को पर लगा पानी
तेज बारिश की वजह से जिले की कई सड़के पानी में डूब गई हैं जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है।कुछ क्षेत्रों में जहां अभी भी पक्की सड़कें नहीं हैं वहां आमजन को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।पिपराइच,उरुवा,सिकरीगंज,खजनी सहित कई ब्लाॅकों में यह समस्या देखने को मिली।

Gorakhpur: जानिए क्या है कार्बन फाइनेंस योजना,जिससे बढ़ेगी किसानों की आयGorakhpur: जानिए क्या है कार्बन फाइनेंस योजना,जिससे बढ़ेगी किसानों की आय

बिजली व्यवस्था प्रभावित
जिले के कुछ क्षेत्रों में जहां ट्रांसफार्मर नीचे रखा गया है वहां बारिश के बाद से ही पानी लगने के कारण बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई है।इसी तरह का एक मामला हरसेवकपुर नंबर दो में देखने को मिला जहां ट्रांसफार्मर के चारों तरफ पानी लगने से बिजली बाधित हो गई है।

Comments
English summary
in gorakhpur Due to heavy rain since wednesday people facing more problems in daily life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X