Gorakhpur News: निषाद पार्टी की महिला कोऑर्डिनेटर पर रुपए हड़पने का आरोप,केस दर्ज
Gorakhpur News: गोरखपुर कैंट पुलिस ने निषाद पार्टी की महिला कोऑर्डिनेटर पर रुपए हड़पने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई निषाद पार्टी की कमला देवी की पड़ोसी मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी की रहने वाली रीता त्रिपाठी की तहरीर पर की है। कमला देवी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

रीता त्रिपाठी के मुताबिक, कमला देवी का उनके घर आना जाना था। इसी बीच उनकी बेटी की शादी तय हो गयी और उन्हें कुछ रुपयों की जरुरत पड़ी। उन्होंने पचास हजार रुपए उधार मांगे। मैंने अपने पति से यह बात बताई। उन्होंने अपने मित्र राजेश अग्रहरि से पचास हजार रुपए दिलवा दिए। इस लेने देन की बकायदा स्टाम्प पर लिखा पढ़ी हुई। छह माह में रुपए देने थे।
छह माह बाद रीता त्रिपाठी ने जब रुपए मांगने शुरु किए तो कमला देवी पहले तो टालती रही। बाद में पैसे न देने की बात कहते हुए जान मारने की धमकी देने लगी। कमला देवी ने कहा कि मेरा बेटा हत्या कर चुका है तुम्हारी भी हत्या करवा दूंगी। रीता त्रिपाठी ने एसएसपी से शिकायत की थी इसके बाद कैँट पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया एंव केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु की।
Gorakhpur News: दस लाख रुपए व बच्ची को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी
इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि कमला देवी पर रुपए व धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।