गाजियाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

परिजनों ने पत्रकार विक्रम जोशी का शव लेने से किया इनकार, बोले- पहले मुख्य आरोपी को पकड़े पुलिस

Google Oneindia News

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम दैनिक अखबार के पत्रकार विक्रम जोशी को उनकी बेटियों के सामने बदमाशों ने गोली मार दी थी। गोली उनके सिर में मारी गई थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि बुधवार की सुबह इलाज के दौरान विक्रम जोशी की मौत हो गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था।

विक्रम जोशी के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

विक्रम जोशी के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

वहीं, अब न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विक्रम जोशी के भांजे का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़े जाते वह अपने मामा (विक्रम जोशी) के शरीर को नहीं लेंगे। विक्रम जोशी के भांजे की मानें तो कमाल-उ-दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करते थे। मेरे मामा घर आ रहे थे, जब कमाल-उ-दीन के बेटे ने उन पर हमला किया और उन्हें गोली मार दी।

पहले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करें पुलिस

विक्रम के भांजे ने बताया कि मेरा घर माता कॉलोनी में है। मेरी बहन पर ये लोग कमेंट करते थे। मेरे मामा ने इस बात का विरोध किया और थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार को मामा मेरी बहन के बर्थडे को सेलिब्रेट करने आ रहे थे और बीच कमाल-उल-दीन के लड़के ने मेरे मामा के सिर में गोली मारी दी। विक्रम जोशी के भांजे ने कहा कि पहले मेरे मामा को 15-20 बदमाशों ने पहले बहुत मारा, फिर गोली मार दी। हम जबतक पहुंचते, तबतक काफी देर हो चुकी थी।

Recommended Video

Ghaziabad: पत्रकार Vikram Joshi की अस्पताल में मौत, बदमाशों ने सिर में मारी थी गोली | वनइंडिया हिंदी
नहीं की पुलिस ने कोई कार्रवाई

नहीं की पुलिस ने कोई कार्रवाई

हम तो अब इंसाफ चाहते हैं। हमें कमाल-उ-दीन का लड़का चाहिए। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भांजे ने कहा कि हमने शिकायत की थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पहले विक्रम जोशी के भाई अनिकेत जोशी ने बताया था कि तीन दिन पहले आरोपी युवकों ने उनकी भांजी पर अश्लील फब्तियां कसी थी, जिसको लेकर मारपीट भी हुई थी। भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की बाबत रिपोर्ट विजय नगर थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से उपरोक्त घटनाक्रम में आरोपी युवक लगातार धमकी दे रहे थे।

अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार

अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने रवि, छोटू, मोहित, दलवीर, आकाश, योगेंद्र, अभिषेक हलका, अभिषेक मोटा और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा बाकी आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं। पुलिस को नामजद अभियुक्त आकाश बिहारी की तलाश है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। बताया कि पत्रकार विक्रम जोशी के परिवारवालों ने प्रताप विहार चौकी इंचार्ज राघवेंद्र पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। जिसके बाद चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें:-पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, बेटियों के सामने बदमाशों ने गोली मारी थीये भी पढ़ें:-पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, बेटियों के सामने बदमाशों ने गोली मारी थी

Comments
English summary
family of journalist Vikram Joshi said we will not accept his body till main accused is caught
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X