गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नकली दूध के बाद बिक रही नकली विदेशी शराब, गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल के गढ़ में है ये हाल

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, गांधीनगर। गुजरात में नकली दूध के कारोबार पकड़े जाने के बाद नकली विदेशी शराब के कारखाने भी पुलिस के निशाने पर हैं। महेसाणा जिले में और गांधीनगर के पास कई कारखाने पुलिस ने सील किए गए हैं। राज्य में शराब पर पूर्ण बैन लगा है, मगर फिर भी शराब माफिया और शराब कारोबार से जुड़े लोग बाज नहीं आ रहे हैं। वे विदेशी शराब को नकली माल से बनाकर बेचते हैं। सरकार का दावा रहा है कि राज्य में शराब बेचने, पीने या बनाने को रोकने के लिए कड़े कानून-कायदे हैं और इसमें सफल भी रही है। मगर, सच यह है कि ऐसी घटनाएं आज भी हो रही हैं।

Fake foreign liquor sold in Gujarat,

गांधीनगर के पास साबरमती नदी के तट पर बसे कुछ गांवों में देशी शराब बनाई और बेची जाती है। पुलिस इन लोगों को पकडती है और जेल ले जाती है। मगर, वे छूटने के बाद फिर से उसी काम में लग जाते हैं। इस बार, महेसाणा जिले में विजापुर तालुका के खरोड गांव में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने कारखाने में छापा मारा। उसे गाँव के खेत में पानी के बोर के पास पाया गया। वहां नकली विदेशी शराब बन रही थी। पुलिस ने तीन लोगों को कच्चे माल के साथ गिरफ्तार किया। मालूम हो कि, इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल करते हैं। वह महेसाणा के विधायक हैं और सरकार में वित्तमंत्री हैं। पहले उनके गृहनगर में दलितों पर हमला हुआ और अब उनके जिले में नकली विदेशी शराब का चलन शुरू हुआ है।

Fake foreign liquor sold in Gujarat, police raids in mahesana district

पुलिस के मुताबिक, खरोड गांव के खेत से दो मोटर कार और अन्य सामानों के साथ कुल 9.17 लाख का सामान जब्त किया गया है। किसी व्यक्ति ने जिले के डीवायएसपी को सूचित किया था कि जिले में एक गांव के खेत में नकली विदेशी शराब बन रही है। इस शराब को विदेशी शराब की बोतलों में बेचा जाता था और इसे ब्रांड शराब के रूप में बेचा जाता था। इसके अलावा गुजरात के सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के कइ इलाकों में से आरोग्य शाखा ने नकली दूध का बडा कारोबार को पकडा था। कुछ गैंग नकली सिन्थेटिक दूध बनाकर असल दूध में मिलाकर बेचने का काम करती थी। इस गैंग को पकड लिया गया है, लेकिन अब नकली विदेशी शराब भी गुजरात में बनने लगा है। अब पुलिस नकली शराब बनाने वालों की फैक्ट्रियां सील करने में लगी है।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
Fake foreign liquor sold in Gujarat, police raids in mahesana district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X