गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में बैन है शराब, फिर भी चुनाव से पहले यहां पुलिस ने पकड़ी 2.42 लाख लीटर

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, गांधीनगर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुजरात में 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इसे लेकर एक तरफ़ राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार चरम पर है, तो दूसरी ओर चुनाव आयोग (election commission of india) भी अवैध गतिविधियों पर सख़्त निगरानी कर रहा है। इसी सिलसिले में आयोग ने यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से करोड़ों की नकदी, सोना आदि जब्त कराया है। साथ ही भारी मात्रा में शराब भी पकड़ाई है, जबकि इस राज्य में शराब के उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी (Alcohol prohibition) है।

2.42 lakhs Litres alcohol seized in gujarat ahead of lok sabha election 2019

गुजरात स्टेट सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) एस. मुरली क्रिश्ना के मुताबिक, चुनाव आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों की देखरेख में पुलिस ने अब तक 2.42 लाख लीटर शराब जब्त कर ली है। रुपयों में आंकें तो ये कीमत 6.67 करोड़ होती है। वहीं, आयकर अधिकारिओं ने 3.28 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं। चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के सबंध में चुनाव आयोग को राज्यभर से अब तक 68 शिकायतें मिली हैं।

<em>पढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पार</em>पढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पार

सीईओ ने कहा है कि चुनाव व्यय नियामक समिति और शराब निषेध और आबकारी विभाग की टीमें पूरे गुजरात में सक्रिय की हुई हैं। शिकायत मिलते ही एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले यहां विधान सभा चुनावों (Gujarat assembly elections 2017) के दौरान भी भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी। आयोग द्वारा नियुक्त टीमों ने चुनाव होने के 16 दिन पहले तक ही 6 लाख 70 हज़ार लीटर से ज़्यादा अवैध शराब जब्त की।

<em>पढ़ें: जब देश की तीसरी लोकसभा के चुनाव हुए तब स्वतंत्र गुजरात में पहली बार पड़े वोट, अब तक नहीं हुई 1967 जितनी वोटिंग</em>पढ़ें: जब देश की तीसरी लोकसभा के चुनाव हुए तब स्वतंत्र गुजरात में पहली बार पड़े वोट, अब तक नहीं हुई 1967 जितनी वोटिंग

2.42 lakhs Litres alcohol seized in gujarat ahead of lok sabha election 2019

इसके अलावा क़रीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए की नकदी, 27 किलोग्राम से ज़्यादा सोना व अन्य कीमती धातुएं भी बरामद की थीं। तब के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 3 लाख रुपए कीमत की ब्रिटिश मुद्रा (British currency) और 30 हजार रुपए की थाइलैंड की मुद्रा भी पकड़ी गई।

गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
2.42 lakhs Litres alcohol seized in gujarat ahead of lok sabha election 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X