क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Must see: इन तस्वीरों को देख आपको हो जायेगा प्रकृति से प्यार

Google Oneindia News

बेंगलौर। तस्वीरों के संबंधित एक वाक्य काफी चर्चित है कि 'एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर है।' आज 'वर्ल्ड फोटो डे' है। दुनियाभर के फोटोग्राफरर्स के लिए ये दिन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि 175 साल पहले आज ही के दिन पहली स्थायी फोटोग्राफिक प्रोसेस को रिलीज किया गया था। इस साल 'वर्ल्ड फोटो डे' दुनिया भर के बिजनेस, संगठनों और सोशल ग्रूप को प्रोत्साहित कर रहा है। साथ ही तस्वीरों के प्रभाव पर भी जोर डाला जा रहा है।

आज के समय में फोटोग्राफी लोगों के लिए सिर्फ एक पैशन ही नहीं बल्कि प्रोफेशन भी है। फोटोग्राफी को कुछ लोग एक कला के तौर पर मानते हैं, तो महज शौक। तो आइए, आज 'वर्ल्ड फोटो डे' के मौके पर हम आपके लिए प्रकृति से जुड़ी कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वारों को लेकर आए हैं।

तो बढ़ाइए स्लाइटर और देखिए कुछ बेहतरीन तस्वीरों को ।

मिल बांट कर खाएं क्या

मिल बांट कर खाएं क्या

इस तस्वीर में गिलहरियों की मासूमियत देखते ही बनती है।

आसमां छूने की है चाह

आसमां छूने की है चाह

आसमान में फैले इंन्द्रधनुष के साथ मासूम बच्ची की एक बेहतरीन तस्वीर।

हम साथ साथ हैं

हम साथ साथ हैं

कुत्ते और बदंर की यह तस्वीर बहुत कुछ बोलती है।

प्रकृति की खूबसूरती

प्रकृति की खूबसूरती

प्रकृति की खूबसूरती फोटोग्राफरर्स की पहली पसंद होती है।

यह ढ़लती शाम

यह ढ़लती शाम

ऐसी खूबसूरत शाम शायद हर कोई बिताना चाहेगा।

तितलियों की रंगीन दुनिया

तितलियों की रंगीन दुनिया

फूल और तितली की जोड़ी हमेशा ही काफी आकर्षक होती है।

फूलों का बाग

फूलों का बाग

यह रंगीन फूलों के बाग का नजारा अति खूबसूरत प्रतीत होता है।

ढ़लती शाम का नजारा

ढ़लती शाम का नजारा

आसमां, सूरज और पर्वत का मेल कुछ इस तरह भी हो सकता है।

जहां आसमां और नदी मिलती हो

जहां आसमां और नदी मिलती हो

आसमां और नदी का नजारा इससे खूबसूरत क्या होगा। आप भी किसी शाम ऐसी जगह जरूर जाना चाहेंगे।

नादान परिंदे

नादान परिंदे

खूबसूरत रंग लिए इस उड़ते परिंदें की तस्वीर लेना कोई आसान काम नहीं।

यहां छु्ट्टी बिताना चाहेंगे आप ?

यहां छु्ट्टी बिताना चाहेंगे आप ?

इस आकर्षक समुद्र तट पर आप अपनी छुट्टी जरूर बिताना चाहेंगे।

टपकती बूंदों का साथ

टपकती बूंदों का साथ

फलों से टपकती पानी की बूंदे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

शांत और सुहावना

शांत और सुहावना

निश्चय ही यह समुद्र किनारा बेहद शांत और सुहावना लग रहा है।

मैं खाना लेकर आ गया

मैं खाना लेकर आ गया

चिड़ियों के घोंसले की एक बेहतरीन तस्वीर।

खेतों का रंगीन नजारा

खेतों का रंगीन नजारा

आमतौर पर खेतों का नजारा इतना रंगीन नहीं होता। लेकिन इस तस्वीर में खेत और उसकी पहरेदारी कर रहा पहाड़ी काफी दिलचस्प है।

आपकी छत से दिखता है यह नजारा?

आपकी छत से दिखता है यह नजारा?

ऊंची इमारतों के बीच से लिया नजारा बेहद ही सुंदर है।

किसकी हाइट सबसे ऊंची

किसकी हाइट सबसे ऊंची

पेंग्विनस कुछ दिलचस्प प्राणियों में से एक हैं। इन्हें देखना हमेशा सभी को भाता है।

जिंदगी तेज, बहुत तेज चली हो जैसे

जिंदगी तेज, बहुत तेज चली हो जैसे

हमारी भागती जिंदगी को इस तस्वीर से बेहतर नहीं बताया जा सकता।

Comments
English summary
World Photo Day 2014, to be held on August 19th marks a special anniversary for photographers across the globe.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X