क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: जानिए कौन हैं गोल्डन बाबा, जो पहनते हैं 13 किलो सोना

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। सावन का पवित्र माह चल रहा है। बोल बम का नारा लगाते हुए और हाथ में कांवड़ लिए नंगे पांव बाबा भोलेनाथ के भक्त देवघर पहुंच रहे हैं। मगर वहीं एक भक्त ऐसे भी हैं जो अपने शरीर पर सोना धारण कर बाबा के दर पर जाने के लिए निकल पड़े हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं गोल्डन बाबा की जिन्होंने अपने शरीर पर 13 किलो सोना धारण किया है और कांवड़ लेकर चल रहे हैं।

उनकी सुरक्षा के लिए 25 गार्ड्स का दस्ता उनके साथ चल रहा है। गोल्डन बाबा ने गाजियाबाद से कांवड़ उठाया है और देवघर के लिए जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि शरीर पर सोने के भारी भरकम गहने के चलते गोल्डन बाबा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। गोल्डन बाबा का कहना है कि सोने में हमारे इष्ट देवता हैं इसलिए वह अपने शरीर पर सोने के भारी भरकम आभूषण पहन कर चलते हैं।

कौन हैं गोल्डन बाबा

गोल्डन बाबा उर्फ सुधीर कुमार मूलरूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं। ये देखने में साधारण से व्यक्ति हैं लेकिन सोने से लदा इनका शरीर सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। गले में सोने की मोटी-मोटी चेन, हाथों में ब्रासलेट, भारी-भारी अगूंठियां देखकर राह चलते गोल्डन बाबा को देखने के लिए रुक जाते हैं।

गोल्डन बाबा ने सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी हायर की है। प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के छह गार्ड हर समय उनके साथ रहते हैं। दिनरात गोल्डन बाबा इन्हीं गार्डस के पहरे में रहते हैं। सोने की सुरक्षा पर साल भर में आठ-दस लाख रुपए का खर्च आता है। इसके अलावा बाबा के करीब 10 भक्त हर समय साथ रहते हैं। जो हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखते हैं।

गोल्डन बाबा की तस्वीरों में दिखेगा कितना प्यार करते हैं भक्त उन्हें-

गोल्डन बाबा की रथ यात्रा

गोल्डन बाबा की रथ यात्रा

दिल्ली में गोल्डन बाबा ने रथ यात्रा निकाली थी।

गोल्डन बाबा बने कावड़‍िया

गोल्डन बाबा बने कावड़‍िया

कावड़‍िये के रूप में गोल्न बाबा।

गोल्न बाबा भक्तों के साथ

गोल्न बाबा भक्तों के साथ

गोल्डन बाबा भक्तों के साथ नाचते।

गणपति पूजन में गोल्डन बाबा

गणपति पूजन में गोल्डन बाबा

गणपति पूजन में गोल्डन बाबा।

बाबा का आशीर्वाद

बाबा का आशीर्वाद

बाबा का अशीर्वाद लेते गोल्डन बाबा।

गोल्डन बाबा भक्त के साथ

गोल्डन बाबा भक्त के साथ

गोल्डन बाबा भक्त के साथ।

कावड़ यात्रा में गोल्डन बाबा

कावड़ यात्रा में गोल्डन बाबा

कावड़ यात्रा में गोल्डन बाबा।

राधे मां से जुड़ी 30 बातें

राधे मां से जुड़ी 30 बातें

Click Here- आगे पढ़ें देवी का रूप मानी जाने वाली राधे मां से जुड़ी 30 बातें, जो शायद आप नहीं जानते।

Comments
English summary
Meet Golden Baba, a Kanwariya, who is sporting 11 kg of gold ornaments on his body and heading for a barefoot journey to Devghar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X