क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: शुरू हुआ विश्व का सबसे बड़ा "फेस्टिवल ऑफ लाइट्स"

Google Oneindia News

बेंगलौर। लाइट फेस्टिवल काफी देशों में मनाया जाता है, लेकिन जर्मनी की राजधानी बर्लिन विश्व के सबसे आकर्षक लाइट फेस्टिवल के लिए जाना जाता है। यह हर साल अक्टूबर में मनाया जाता है। 17 दिनों तक चलने वाला फेस्टिवल 19 अक्टूबर को खत्म होगा। इस दौरान शहर की मशहूर इमारतों में लाइटिंग होगी।

साथ ही हर साल इस फेस्टिवल का अलग अलग थीम होता है। इस वर्ष इस फेस्ट का थीम है 'कलर्स ऑफ जॉय'। जिसमें अलग अलग दिनों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। विश्व भर से लाखों लोग इस फेस्टिवल में एन्जॉय करने जाते हैं। कलात्मक ढ़ंग से देखा जाए तो इन 17 दिनों तक यह लाइटों की एक करामाती दुनिया सी नजर आती है।

तो फिर बढ़ाइए स्लाइडर और देखिए बर्लिन का जादुई और आकर्षक "फेस्टिवल ऑफ लाइट्स"

बर्लिन लाइट फेस्टिवल

बर्लिन लाइट फेस्टिवल

17 दिनों तक चलने वाला फेस्टिवल 19 अक्टूबर को खत्म होगा। इस दौरान शहर की मशहूर इमारतों में लाइटिंग होगी।

विश्व का सबसे बड़ा लाइट फेस्ट

विश्व का सबसे बड़ा लाइट फेस्ट

विश्व का सबसे बड़ा लाइट फेस्टिवल बर्लिन में शुरू हो चुका है।

लाइटों का खेल

लाइटों का खेल

फेस्टिवल में सभी इमारतों में शाम सात बजे से रात 12 बजे तक लाइटिंग की जाती है।

20 लाख से ज्यादा लोग शामिल

20 लाख से ज्यादा लोग शामिल

यह यूरोप के 10 लाइट फेस्टिवल्स में शामिल है और हर साल 20 लाख से ज्यादा लोग इसे देखने आते हैं।

रंगीन रोशनियों में रंगा शहर

रंगीन रोशनियों में रंगा शहर

जर्मनी के फेस्टिवल ऑफ लाइट्स में पूरे शहर को रंगीन रोशनियों से रंग दिया जाता है।

अक्टूबर में मनाया जाता है

अक्टूबर में मनाया जाता है

फेस्टिवल ऑफ लाइट जर्मनी में हर साल अक्टूबर में मनाया जाता है।

लाखों लोग होते हैं शामिल

लाखों लोग होते हैं शामिल

यह दुनिया के सबसे बड़े लाइट फेस्टिवल्स में से एक है। जिसे देखने लाखों लोग आते हैं।

आर्टिस्टिक फेस्टिवल

आर्टिस्टिक फेस्टिवल

यह एक आर्टिस्टिक फेस्टिवल होता है। इस दौरान लाइट्स से बेहद खूबसूरत आकृतियां बनाई जाती हैं।

2004 से हुआ शुरू

2004 से हुआ शुरू

यह फेस्टिवल साल 2004 से शुरु किया गया है।

रंगों में नहाता है शहर

रंगों में नहाता है शहर

जर्मनी की राजधानी बर्लिन की सारी मशहूर इमारतें इस दौरान अलग ही रंग में होती हैं।

अलग अलग होती है थीम

अलग अलग होती है थीम

हर वर्ष इस फेस्टिवल का अलग अलग थीम होता है। इस साल इस फेस्ट का थीम 'कलर्स ऑफ जॉय' है।

बर्लिन टीवी टॉवर

बर्लिन टीवी टॉवर

लाइट फेस्ट के दौरान रोशनी से नहाया बर्लिन का टीवी टॉवर।

ग्लोज लाइट फेस्टिवल

ग्लोज लाइट फेस्टिवल

इसे ग्लोज लाइट फेस्टिवल कहा जाता है, इस फेस्टिवल के दूसरे दिन म्यूजिक हॉल में कुछ इस तरह लाइटिंग की गई।

अद्भुत नजारा

अद्भुत नजारा

फेस्टिवल में सभी इमारतों में शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक लाइटिंग की जाती है।

खूबसूरत नजारा

खूबसूरत नजारा

कलात्मक ढ़ंग से देखा जाए तो इन 17 दिनों तक यह लाइटों की एक करामाती दुनिया सी नजर आती है।

फेस्टिवल ऑफ लाइट्स

फेस्टिवल ऑफ लाइट्स

बर्लिन का जादुई और आकर्षक विश्व प्रसिद्ध "फेस्टिवल ऑफ लाइट्स"

विभिन्न तरह के कार्यक्रम

विभिन्न तरह के कार्यक्रम

इसमें अलग अलग दिनों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। विश्व भर से लाखों लोग इस फेस्टिवल में एन्जॉय करने जाते हैं।

रोशनी में नहायी ईमारतें

रोशनी में नहायी ईमारतें

जर्मनी की राजधानी बर्लिन विश्व के सबसे आकर्षक लाइट फेस्टिवल के लिए जाना जाता है।

लाइट फेस्टिवल

लाइट फेस्टिवल

लाइट फेस्टिवल काफी देशों में मनाया जाता है। लेकिन बर्लिन में यह काफी विशाल और भव्य रूप में देखा जाता है।

फेस्टिवल ऑफ लाइट्स

फेस्टिवल ऑफ लाइट्स

रोशनी के साथ कई प्रकार से खेला जाता है, जिससे अलग अलग खूबसूरत आकृति बनती है।

अद्भुत नजारा

अद्भुत नजारा

इस पूरे फेस्टिवल के दौरान यहां का नजारा देखने लायक होता है।

Comments
English summary
One of the world’s largest illumination festivals introduces itself. It will go for 17 days and end on 19th October.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X