क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2005 की बारिश को याद कर आज सहमे हुए हैं मुंबईकर, तब की तस्वीरें

Google Oneindia News

मुंबई। इस वक्त पूरी मुंबई भारी बारिश की चपेट में हैं, कभी ना रूकने वाली मुंबई की रफ्तार पर बारिश ने रोक लगा दी है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फ्लाइट्स, ट्रेनें सब अपने निर्धारित समय से चल नहीं पा रही है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

 जानिए किसने कहा-मुंबई में इस वक्त टाइफून-जैसा मौसम... उफ्फ जानिए किसने कहा-मुंबई में इस वक्त टाइफून-जैसा मौसम... उफ्फ

सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गया है, दैनिक जरूरत की चीजों को लाने में लोगों को खासी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है। बारिश के खौफ ने मुंबईवासियों को बुरी तरह से डरा दिया है, लोगों को साल 2005 वाली बारिश याद आ रही है जिसने मुंबई को ऐसा दर्द दिया, जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता था।

Recommended Video

Mumbai Rain: थमी Local, जलमग्न हुआ Mumbai, जानें ताज़ा updates । वनइंडिया हिंदी

#MumbaiRains:पानी-पानी मुंबई, बारिश का टूटा 12 साल का रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें#MumbaiRains:पानी-पानी मुंबई, बारिश का टूटा 12 साल का रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें

क्या हुआ था जुलाई 2005 को?

क्या हुआ था जुलाई 2005 को?

  • 26 जुलाई 2005 को मुंबई में बारिश ने कहर बरपाया था जो कि 27 जुलाई तक चला था।
  • महज 24 घटों में शहर में 37.17 इंच बारिश हुई थी।
  • इस आफत की बारिश में जो जहां थे वहीं फंसे रह गए थे।
  • लोगों को सड़कों और ट्रेनों में रात गुजारनी पड़ी थी।
  • 409 लोगों की मौत, 550 करोड़ रुपए का नुकसान

    409 लोगों की मौत, 550 करोड़ रुपए का नुकसान

    • 2005 की आफत की बारिश में मुंबई का बंदरगाह करीब चार दिनों तक बंद रहा था।
    • राजधानी का हवाई अड्डा भी बंद रहा।
    • मुंबई की औद्योगिक इकाइयां ठप पड़ गई थीं।
    • 26 जुलाई 2005 को हुई बारिश से 409 लोगों की जान गई थी और 550 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
    • इस दौरान मुंबई में 944 मिलीमीटर पानी बरसा था जिसके बाद बेहद ही खूबसूरत दिखने वाली मुंबई का हाल बहुत डरावना था।
    • कई दिनों तक लाशें पानी में तैरती रहीं

      कई दिनों तक लाशें पानी में तैरती रहीं

      इसके बाद आई बाढ़ में पूरे महाराष्ट्र में 1100 से अधिक लोग मारे गए थे जबकि पांच लाख लोग बेघर हो गए थे। बाढ़ के बाद फैलने वाली बीमारियों से हजारों लोगों की जाने गई थीं। 13 लोग अपनी गाड़ियों में ही डूब कर मर गए थे। कई दिनों तक लाशें पानी में तैरती रहीं। हजारों घरों में पानी पहली मंजिल तक घुस आया था।

      फिल्म 'तुम मिले'

      फिल्म 'तुम मिले'

      बिजली, फोन सारी व्यवस्थाएं ठप पड़ गई थी, वो मंजर इतना डरावना था, जिसे कोई भूलकर भी याद नहीं करना चाहता है। बाद में इस त्रासदी पर फिल्म 'तुम मिले' बनी थी। जिसका का निर्देशन किया था कुणाल देशमुख ने और इसमें मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे इमरान हाशमी और सोहा अली ख़ान।

      लोग भयभीत

      लोग भयभीत

      इसलिए 29 अगस्त की बारिश ने लोगों को परेशान किया हुआ है, वो अंदर से भयभीत हैं औऱ ऊपर वाले से प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश का अंत हो। आपको बता दें कि इस वक्त मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई में निचले हिस्से जलमग्न हो गए हैं।कई इलाकों की सड़कें डूब गई, अस्पतालों में पानी भर गया,गाड़ियों की रफ़्तार धीमी पड़ गई है और लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।

Comments
English summary
Mumbai, the financial capital of India, is staring at its worst deluge, the one that hit it in 2005, with heavy rains leaving many parts of the city inundated.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X