क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहीं पर बैन है समोसा है तो कहीं कैचप पर लगा है बैन

Google Oneindia News

बेंगलुरु। पिछले कुछ माह से आप सिर्फ भारत में क्‍या-क्‍या चीजें बैन हैं, यह सुनते आ रहे हैं। आपको शायद इस बात का कोई इल्‍म नहीं कि भारत ही नहीं दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां पर समोसे जैसी चीजों पर भी बैन लगा हुआ है। जहां कैचप को बैन कर दिया गया है।

पढ़ेें-अक्ल ढाढ़ निकलवाइए फिर जाइएगा अंटार्कटिका

कहीं माता-पिता पर यह बैन लगा दिया है कि वह अपने बच्‍चे के लिए नाम का चुनाव सिर्फ कुछ तय नामों में से ही कर सकेंगे।

पढ़े-कुछ अजब देशों के गजब रूल

आगे की स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और जानिए दुनिया के कुछ देशों में प्रचलित कुछ अजब-गजब तरह के बैन के बारे में।

च्‍यूइंगम, सिंगापुर

च्‍यूइंगम, सिंगापुर

सिंगापुर में करीब 20 वर्ष पहले च्‍यूंगइम पर बैन लगा दिया गया था। यह कदम इसलिए उठाया गया था क्‍योंकि लोग वहां पर च्‍यूंगइम को इधर-उधर फेंक देते थे। इसकी वजह से सफाई में काफी दिक्‍कतें आती थीं।

ग्रीस वीडियो गेम

ग्रीस वीडियो गेम

ग्रीस में हर तरह के कंप्‍यूटर गेम को गैरकानूनी माना गया है। वर्ष 2002 में वीडियो गेम समेत सभी तरह के इलेक्‍ट्रॉनिक गेम को बैन कर दिया गया था।

तुर्केमिनिस्‍तान में लिप सिंक बैन

तुर्केमिनिस्‍तान में लिप सिंक बैन

तुर्केमिनिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति सपारामुरात नियाजोव ने देश की संस्‍कृति को बचाने के नाम पर लिप सिंक को ही बैन कर दिया। इसके साथ ही ओपेरा और बैले को भी देश में गैरजरूरी समझ उस पर बैन लगा दिया गया।

चीन में बौद्धगुरु का पुर्नजन्‍म बैन

चीन में बौद्धगुरु का पुर्नजन्‍म बैन

सुनकर आपको हंसी आ रही होगी लेकिन चीन ने वर्ष 2004 में बौद्ध भिक्षुओं के पुर्नजन्‍म को सरकारी की मंजूरी के बिना गैरुकानूनी बताकर इसे बैन कर दिया।

नो पोनीटेल फॉर मेन, ईरान

नो पोनीटेल फॉर मेन, ईरान

वर्ष 2010 में ईरान की सरकार की ओर से एक लिस्‍ट जारी की गई। इस लिस्‍ट में देश के पुरुषों को किस तरह की हेयरस्‍टाइल रखनी है इस बारे में बताया गया था। इस लिस्‍ट में पुरुषों के लिए पोनीटेल बैन कर दी गई थी।

नार्थ कोरिया, ब्‍लू जींस

नार्थ कोरिया, ब्‍लू जींस

नॉर्थ कोरिया के नेताओं का मानना है कि ब्‍लू जींस उन्‍हें अमेरिका की याद दिलाती है। इस वजह से ब्‍लू जींस को देश में बैन कर दिया गया।

एक ग्‍लास से ज्‍यादा वाइन बैन

एक ग्‍लास से ज्‍यादा वाइन बैन

बोलिविया में शादीशुदा महिलाएं एक ग्‍लास से ज्‍यादा वाइन नहीं ले सकती हैं। वहां पर माना जाता है कि अगर वे एक ग्‍लास से ज्‍यादा वाइन लेंगी तो उनके पति से उनका तलाक हो जाएगा।

फ्रांस में नो कैचेप

फ्रांस में नो कैचेप

फ्रांस में माना जाता है कि कैचप किसी भी डिश का फ्लेवर खत्‍म कर देता है। कैचेप को देश की संस्‍कृति पर खतरा माना गया। इस वजह से कैचेप बैन कर दिया गया।

सोमालिया में नो समोसा

सोमालिया में नो समोसा

समोसा को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है। सोमालिया में समोसे को आक्रामकता का प्रतीक मान इसे बैन कर दिया गया है।

डेनमार्क में बच्‍चों के नाम

डेनमार्क में बच्‍चों के नाम

अगर आपका बच्‍चा डेनमार्क में जन्‍म लेगा तो फिर आपको सिर्फ 24,000 नामों में से ही एक नाम को चुनने की आजादी होगी। अगर आपको कोई और नाम अपने बच्‍चे के लिए रखना है तो फिर सरकार की मंजूरी लेनी होगी।

Comments
English summary
Do you know about these 10 strange bans. You might be surprised but Samosa has been banned in Somalia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X