क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

67 साल का हुआ 'कबाली': कहीं 'भगवान' तो कहीं 'इंसानियत का देवता'

Google Oneindia News

बैंगलोर। तमिल सिनेमा में भगवान का दर्जा प्राप्त रजनीकांत का आज जन्मदिन हैं, कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में 12 दिसंबर 1950 को जन्मे रजनीकांत को उनके दीवाने किस हद तक चाहते हैं इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब साल 2011 में रजनीकांत बीमार पड़े थे तो लोगों ने खान-पीना छोड़ दिया था। बस उनकी एक ही ख्वाहिश थी कि उनका यह चहेता सितारा बहुत जल्द ठीक होकर घर वापस आ जाये। और कहते है ना दवा से ज्यादा दुआओं में असर होता है, सो हुआ और रजनीकांत, सिंगापुर से सही सलामत वापस भारत आ गये और फिर से फिल्मों में सक्रिय हो गये। आपको जानकर हैरत होगी कि एशिया में जैकी चैन के बाद रजनीकांत ही सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले कलाकार हैं।

67 साल का हुआ 'कबाली': लोग कहते हैं 'इंसानियत का देवता'

फर्श से अर्श की कहानी कहती रजनीकांत की जीवनी हर किसी के लिए आदर्श है। एक सिंपल से बस कंडक्टर से अपनी जीविका की शुरूआत करने वाले रजनीकांत का काम आज भी बदस्तूर जारी है।

असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़

  • रजनी का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़ है, उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ एक हवलदार थे।
  • मां जीजाबाई की मौत के बाद चार भाई-बहनों में सबसे छोटे रजनीकांत को अहसास हुआ कि घर की माली हालत ठीक नहीं है।
  • उन्होंने परिवार को सहारा देने के लिए कुली का भी काम किया।
  • उन्होंने 1973 में मद्रास फिल्म संस्थान में दाखिला लिया और अभिनय में डिप्लोमा लिया।
  • रजनीकांत की मुलाकात एक नाटक के मंचन के दौरान फिल्म निर्देशक के. बालाचंदर से हुई थी।
  •  Birthday Special ( December 12): Rajinikanth turns 66, He is Marvellous Actor
  • जिन्होंने उन्हें तमिल फिल्म 'अपूर्वा रागंगाल' (1975) ऑफर की, जिसमें वह खलनायक बने।
  • इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।
  • इसलिए रजनीकांत, बालचंदर को अपने पिता का दर्जा देते हैं।
  • वर्ष 2014 में रजनीकांत छह तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स से नवाजे गए, जिनमें से चार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और दो स्पेशल अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्टर के लिए मिले।
  • साल 2000 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इ
  • 45वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (2014) में रजनीकांत को सेंटेनरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनेल्टिी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
 Birthday Special ( December 12): Rajinikanth turns 66, He is Marvellous Actor

वैसे तो रजनी की हिन्दी फिल्में कम ही आई जिसमें अंधा कानून काफी लोकप्रिय रही, उसमें अभिताभ के साथ रजनी बेहतरीन अभिनय किया था। लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते है। उनका सिगरेट पीने का ढंग और दुश्मनों को पीटना आज भी किसी को रोमांचित कर जाता है।

भारतीय सिनेमा के इस अनुपम कलाकार को वनइंडिया भी बर्थ डे विश करता है । आप भी अपने इस फेवरट कलाकार को बर्थ डे विश कर सकते हैं। अपनी शुभकामनाएं नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में दर्ज करायें।

 Birthday Special ( December 12): Rajinikanth turns 66, He is Marvellous Actor
English summary
Rajinikanth born on December 12, 1950 . He is an Indian film actor, media personality, and cultural icon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X