क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संभावना सेठ शादी के 6 साल बाद भी क्‍यों नहीं बन पाई मां? बच्‍चा ना होने का बयां किया दर्द

संभावना सेठ शादी के 6 साल बाद भी क्‍यों नहीं बन पाई मां? बच्‍चा ना होने का बयां किया दर्द

Google Oneindia News

मुंबई, 09 मई: संभावना सेठ आए दिन अपने डॉगी के वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी की शादी को अब 6 साल हो चुके हैं लेकिन उनको कोई बच्‍चा नहीं है। वहीं अब संभावना सेठ को यूजर्स उनको अभी तक बच्‍चा ना होने पर ट्रोल कर रहे हैं। जिसके बाद संभावना ने अब तक बच्‍चा ना होने का दर्द बयां किया है।

मां ना बनने पर संभावना सेठ को लोग कर रहे ट्रोल

मां ना बनने पर संभावना सेठ को लोग कर रहे ट्रोल

संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी ने शादी के 6 साल बाद भी बच्चा नहीं होने के लिए भारी ट्रोल होने के बाद अपनी आईवीएफ जर्नी के बारे में दर्द बयां किया है। अविनाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में खुलासा किया।

भद्दें कमेंट से आहत एक्‍ट्रेस ने बयां किया दर्द

भद्दें कमेंट से आहत एक्‍ट्रेस ने बयां किया दर्द

संभावना ने माना कि वे सिर्फ 4 नहीं बल्कि 5 साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रही हैं। ट्रोल्स को उम्र-शर्मिंदा करने वाले और यह कहते हुए कि अब उनके बच्चे को जन्म देने का समय आ गया है, उन्होंने कहा, 'मेरी उम्र तब से है जब में शादी की थी, तो मेरे को कठिनाई आने वाली थी ये मुझे पहले से बताया गया था।'संभावना ने उन लोगों पर पलटवार किया जो सोचते हैं कि वे एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं के बारे में कोई नहीं जानता।

मैं चाहती हूं कि लोग हमारा सम्मान करें

मैं चाहती हूं कि लोग हमारा सम्मान करें

संभावना ने आईवीएफ जैसे साहसिक कदम के बारे में बात की जो वास्तव में कोई भी आसानी से नहीं करता है। वो जिन ऑनलाइन कमेंट का वो सामना कर रही है जिसमें बच्चे होने की परवाह नहीं करना, मोटा होना और अपने पति से बड़ा होना शामिल है। यह भावनात्मक और शारीरिक रूप से कठिन है। मैं चाहती हूं कि लोग हमारा सम्मान करें।

चार बार करवाया IVF,हर बार रहा फेल, एक्‍ट्रेस ने बयां किया दर्द

चार बार करवाया IVF,हर बार रहा फेल, एक्‍ट्रेस ने बयां किया दर्द

संभावना ने उस रील का जिक्र किया जो उन्‍होंने हाल ही में शेयर की थी जहां उसके वजन के लिए उसकी काफी आलोचना की गई थी। उसने खुलासा किया कि यह उसके IVF की चौथी विफलता के कारण था। उसने खुलासा किया कि कैसे लोगों ने उससे हर तरह की बातें कीं। अभिनेत्री ने उस प्रक्रिया के बारे में बात की जो काफी दर्दनाक और यातनापूर्ण रही है। अविनाश ने कहा कि वे आईवीएफ के लिए अपने प्रयास सार्वजनिक कर रहे हैं ताकि उनका ऑनलाइन परिवार उन प्रार्थनाओं में योगदान दे सके जिनकी उन्हें सख्त जरूरत है। अब अभिनेत्री ने अपने 5वें आईवीएफ प्रयास के 10 दिन के सफर में अपने यूट्यूब दर्शकों को शामिल कर लिया है।

माधुरी दीक्षित ने इंस्टा पर मां और बड़ी बहनों के साथ शेयर की अनदेखी फोटो, फैंस बोले- इन्‍हें पहले नहीं देखा

Comments
English summary
Why could Sambhavna Seth not become a mother even after 6 years of marriage? The pain of not having a child
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X