क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं आशा भोसले के पोते चिंटू भोसले, काम के लिए कभी नहीं यूज किया दादी का नाम

Google Oneindia News

मुंबई, 27 नवंबर। बॉलीवुड की दिग्गज गायिका बहनें, लता मंगेशकर और आशा भोसले को कौन नहीं जानता। दोनों ने अपनी मधुर आवाज से दुनिया को दीवाना बनाया, आशा भोसले तो आज भी बॉलीवुड में सिंगर के तौर पर एक्टिव हैं। बहुत कम लोगों को पता हो कि आशा भोसले ने दो शादियां की थीं, उनका अपना पूरा परिवार है। हालांकि उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की। लता से अलग आशा भोसले अपने बेटे आनंद भोसले के साथ रहती है, उनके पोते चिंटू भोसले से ही जुड़े हुए हैं।

आशा भोसले से है चिंटू का खून का रिश्ता

आशा भोसले से है चिंटू का खून का रिश्ता

आशा भोसले ने बॉलीवुड में सैकड़ों हिट गाने गाए हैं, वहीं उनके पोते चिंटू भोसले ने भी संगीत को ही अपना करियर बनाया। फिल्म इंडिस्ट्री अक्सर 'भाई-भतीजावाद' (नेपोटिज्म) को लेकर विवादों में रहती है, लेकिन चिंटू भोसले का दावा है कि उन्होंने जो भी हासिल किया, खुद के दम पर हासिल किया है। उन्होंने कभी अपनी दादी आशा भोसले के नाम अपने करियर के लिए इस्तेमाल नहीं किया।

परिवार से अलग म्यूजिक में तय किया सफर

परिवार से अलग म्यूजिक में तय किया सफर

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिंगर चिंटू भोसले ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार की तरह ही म्यूजिक को अपनाने का फैसला किया, यह उनके लिए बिल्कुल अलग सफर था। उन्होंने कहा, संगीत मेरे लिए एक जुनून और शौक था। मेरे पास स्कूल में एक बैंड था और दूसरी बात यह है कि मैं अपने परिवार की तरह कभी भी भारतीय संगीत के बारे में इतना जानता नहीं था।

कभी नहीं करना पड़ा नेपोटिज्म का सामना

कभी नहीं करना पड़ा नेपोटिज्म का सामना

भोसले कहते हैं कि चूंकि उन्होंने अपने संगीत करियर के लिए एक अलग रास्ता अपनाया, इसलिए उन्हें कभी भी भाई-भतीजावाद के सवालों का सामना नहीं करना पड़ा। चिंटू भोसले ने कहा, 'मैं उस दौर में बड़ा हुआ जब हमारी फिल्मों में म्यूजिक तो कम से कम मुझे प्रभावित नहीं कर सका। संगीत में मेरी परिभाषित अवधि 1980 के दशक की शुरुआत थी। मैंने इसका तिरस्कार किया और फिल्मी संगीत के निर्माण को बर्दाश्त नहीं कर सका।'

वेस्टर्न म्यूजिक सुनना पसंद था

वेस्टर्न म्यूजिक सुनना पसंद था

उन्होंने आगे कहा, 'उस वक्त मैं वेस्टर्न म्यूजिक सुन रहा था। इसलिए मुझ पर कुछ भी जीने का दबाव नहीं था, मैं अंग्रेजी गाने गाता था।' बता दें कि चिंटू भोसले अब म्यूजिक के टीचर है, वह फर्टाडोस स्कूल ऑफ म्यूजिक में पढ़ाते हैं। वह करण ओबेरॉय, सिद्धार्थ हल्दीपुर, शेरिन वर्गीस और सुधांशु पांडे के साथ हिंदी ब्वॉबैंड, बैंड ऑफ ब्वॉएज का हिस्सा बनने के बाद प्रसिद्धि हासिल की।

आशा भोसले कहती थीं ये बात

आशा भोसले कहती थीं ये बात

चिंटू भोसले ने खुलासा किया कि उसके बाद भी, लोगों को यह नहीं पता था कि वह आशा भोंसले के पोते हैं। चिंटू कहते हैं, 'यह एक ऐसा सवाल है जिससे मैं हर कीमत पर बचूंगा। बाद में जब मुझे अपने दम पर संगीत में कुछ खड़ा मिला, तो मेरी दादी मुझसे कहती थीं कि, क्या तू शर्मा रहा है कि मैं तुम्हारी दादी हूं। मैं ऐसा था कि यह ऐसे दरवाजे खोल देगा जिन्हें मैं खोलना नहीं चाहता।'

'मदद चाहिए हो तो मेरे पास आना'

'मदद चाहिए हो तो मेरे पास आना'

उन्होंने कहा, 'दादी आशा भोसले मुझसे यह भी कहती थी कि 'चिंटू, अगर तुम्हे कोई मदद चाहिए, तो मेरे पास आना।' मैंने उससे कहा कि आप मेरे लिए कोई दरवाजा मत खोलो क्योंकि मुझे इसकी जरूरत नहीं है। चीजें अपने आप होती चली गईं। मुझे अपने नाम या वंश पर भरोसा करने की जरूरत नहीं थी।' इससे पहले बहुत कम बार ही आशा भोसले और चिंटू को एक साथ देखा गया हो। बहुत कम लोग जानते थे कि वह आशा के पोते हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है सुकेश चंद्रशेखर, जिसकी जैकलीन के साथ वायरल हई रोमांटिक फोटो, 200 करोड़ रुपये का है महाठग

Comments
English summary
Who is Asha Bhosle grandson Chintoo Bhosle never used grandmother name to get work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X