क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: अपने ही धर्म के कट्टरपंथियों पर फूटा उर्फी जावेद का गुस्सा, बोलीं- इस्लाम में शादी से पहले हराम है...

Google Oneindia News

मुंबई, 31 दिसंबर। मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है, जिसके चलते इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है। उर्फी जावेद अपनी अजीबोगरीब ड्रेस को लेकर जितना सुर्खियों में रहती हैं, उतना ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में उर्फी ने ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है।

कई बार ट्रोल हो चुकी हैं उर्फी

कई बार ट्रोल हो चुकी हैं उर्फी

धर्म से मुस्लिम होने की वजह से अक्सर इंटरनेट पर उर्फी जावेद को पर्दे में रहने की सलाह मिलती है। कुछ कट्टरपंथी तो उनके खिलाफ फतवा जारी करने तक की मांग करते हैं। उर्फी जावेद को ऐसे चरमपंथी मुस्लिमों की सोच से दिक्कत है, कई बार वह इस मुद्दे को अपने पोस्ट के जरिए उठा चुकी हैं। बीते दिनों उर्फी ने एक और वीडियो पोस्ट कर चमरपंथियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। उर्फी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

उर्फी जावेद ने चरमपंथियों पर बोला हमला

उर्फी जावेद ने चरमपंथियों पर बोला हमला

वीडियो में चरमपंथी सोच पर निशाना साधते हुए उर्फी ने कई बातें कहीं जिन्हें ध्यान से सुनने की जरूरत है। वीडियो में उर्फी के हाथ में उनकी पालतू बिल्ली नजर आ रही है, जैसे ही वह चरमपंथी मुस्लिमों के बारे में बोलना शुरू करती हैं तो बिल्ली भाग जाती है। इस पर उर्फी कहती हैं, 'मैंने मुस्लिम चरमपंथियों का नाम लिया तो ये भी बेचारी खौफ में आ गई, जो भी चरमपंथी मेरी फोटो पर कमेंट कर कहते हैं मैं तो इस्लाम के नाम पर धब्बा हूं, मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए...ब्ला-ब्ला-ब्ला...।'

कुरान का दिया हवाला

कुरान का दिया हवाला

वीडियो में उर्फी आगे कहती हैं, 'क्या आपको पता है कुरान में कहीं नहीं लिखा कि आप एक औरत को जबरन पर्दा कराओ, ये जरूर लिखा है कि एक औरत को पर्दा करना चाहिए। लेकिन ये नहीं लिखा कि अगर वो पर्दा नहीं कर रही तो उसे इतना शर्मिंदा करो, गालियों की बौछार करो कि वह खुद पर्दे में आ जाए। ऐसा नहीं लिखा है, आप जाकर फिर से कुरान पढ़ो। हां, ये जरूर लिखा है कि मर्दों को नजरों का पर्दा करना बेहद जरूरी है।'

'आप जो कर रहे हैं वो हराम है'

'आप जो कर रहे हैं वो हराम है'

उर्फी ने आगे कहा, 'आदमी शादी से पहले औरतों को उस नजरिए से देख ही नहीं सकता, मुझे माफ करिएगा जो लोग इंस्टाग्राम पर आते हैं लड़कियों को देखते हैं और उनकी फोटो पर फालतू कमेंट्स भी करते हैं। वो हराम है, आप नहीं कर सकते ये सब, आप ऐसे औरतों के फोटोज नहीं देख सकते, स्पेशली जब उन्होंने कपड़े न पहने हों। बहुत गलत कर रहे हो आप। और जो इस्लाम के नियम बने थे वो डेढ़ हजार साल पहले बने थे, जब औरतों के पास कोई अधिकार नहीं थे।'

शादी से पहले सेक्स गलत

शादी से पहले सेक्स गलत

उर्फी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा, 'इस्लाम में चार शादियां भी इसीलिए अलाउड है क्योंकि उस वक्त जब औरतों के पति मर जाते थे, तब उनका रेप हो जाता था। तब उनकी मॉडेसटी को बचाने के लिए 4 शादियां बनाई गईं। क्या मैं आपको वैसी महिला लग रही हूं जो दबी हुई और कमजोर है, नहीं। मैं आपसे मदद नहीं मांग रही, न ही आपकी सलाह की जरूरत है। मुझे कैसे कपड़े पहनने चाहिए इसकी सलाह देना बंद करें।'

इस्लाम को नहीं मानती उर्फी

इस्लाम को नहीं मानती उर्फी

उर्फी ने कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए आगे कहा, 'आपको इस्लाम में जो बातें बताई गई हैं वो गलत है। इस्लाम में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना गलत है लेकिन तब भी आप लोग वो करते हो। कितने लोग होंगे जो पांचों वक्त की नमाज पढ़ते हो? शायद कोई नहीं'। एक अन्य वीडियो में उर्फी जावेद ने ऐलान किया कि वह इस्लाम को नहीं मानती, वो किसी धर्म को नहीं मानती, वो स्प्रिचुअल हैं। उर्फी जावेद अच्छे काम करने में यकीन रखती हैं। आपको बता दें कि उर्फी जावेद का ये वीडियो पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 'एक दफा मैं सुसाइड करने वाली थी', बोल्ड फोटो पोस्ट कर उर्फी जावेद ने खोला जिंदगी का गहरा राज

Comments
English summary
Urfi Javed anger broke out on the fundamentalists Asked Why 4 marriages in Islam watch VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X