क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hijab ROW: 'हिजाब पुरुषों को लुभाने से रोकता है, इन भाई साहबों को..' कहकर हंस पड़ीं ट्विवकल खन्ना

Google Oneindia News

मुंबई, 06 मार्च। पूर्व फिल्म अभिनेत्री और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हिजाब विवाद पर अपनी राय सामने रखी है। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक न्यूज पेपर में इस पूरे विवाद पर अपनी राय जाहिर की है। ट्विंकल ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि मैं इस पक्ष में हूं कि महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का पूरा अधिकार है और यह पूरी तरह से उन्हें ही तय करना है कि वह क्या पहनना चाहती हैं। लेकिन इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना ने उन लोगों को आड़े हाथ लिया है जिन्होंने हिजाब के समर्थन में अजीबोगरीब तर्क दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- ऋतिक की कजिन ने की सबा की तारीफ, तो क्या दोनों होने जा रहे हैं एक?इसे भी पढ़ें- ऋतिक की कजिन ने की सबा की तारीफ, तो क्या दोनों होने जा रहे हैं एक?

हिजाब विवाद पर रखी अपनी राय

हिजाब विवाद पर रखी अपनी राय

बता दें हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी शहर से शुरू हुआ, जहां एक स्कूल के भीतर जब छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंची तो स्कूल ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद एक स्कूल से शुरू हुआ यह विवाद पूरे देश में फैल गया। कर्नाटक से होता हुआ यह विवाद यूपी-बिहार और अन्य राज्यों में भी पहुंच गया। जिसके बाद इस मामले को लेकर एक छात्रा ने कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसपर कोर्ट अभी सुनवाई कर रही है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि जबतक फैसला नहीं आ जाता है तबतक किसी भी तरह के धार्मिक प्रतीक पहनकर छात्र स्कूल ना जाएं।

हिजाब के पक्ष में तर्क देने वालों पर कसा तंज

हिजाब के पक्ष में तर्क देने वालों पर कसा तंज

वहीं इस पूरे मामले पर ट्विंकल खन्ना ने व्यंगात्मक लेख लिखा है। ट्विंकल ने लिखा कि धार्मिक नेताओं ने कहा कि महिला जब हिजाब पहनती है तो इससे वह पुरुष को उसकी ओर आकर्षित होने से रोकती है, इस तर्क पर मुझे हंसी आती है और किसी को भी इसपर हंसी आना लाजमी है। इन भाईसाहब को बैठ जाना चाहिए और इनकी जगह किसी स्टैंडअप कॉमेडियन को बात करना चाहिए।

क्या महिला का सिर देखकर होते हैं आकर्षित

क्या महिला का सिर देखकर होते हैं आकर्षित

ट्विंकल कहती हैं कि बहुत ही कम पुरुष हैं जो महिला के सिर से उनकी ओर आकर्षित होते हैं, आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं आप दिन-रात किस तरह की बात करते हैं। क्या आप सिर देखकर कहते हैं, वाह आप तो बहुत हॉट लग रही हैं, ऐसा है तो शुक्रिया मैं अपना सिर इसी तरह से शेप में रखूंगी ताकि इसकी सुंदरता में कोई बदलाव ना आ। आगे ट्विंकल ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भी लिखा है।

यूक्रेन-रूस विवाद पर कही ये बात

यूक्रेन-रूस विवाद पर कही ये बात

ट्विंकल लिखती हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हीरो बनकर सामने आए हैं। पहले कॉमेडी करने वाले जेलेंस्की अब हीरी बन गए हैं। जिंदगी और रमी का खेल एक जैसा ही है, दोनों में एक ही जैसा नियम है, आपके हाथ में एक जोकर एक इक्का से बेहतर है। हाथ खड़ा कर देने से अच्छा है कि आप जोकर बनें, पुतिन के दांवपेच से नहीं जेलेंस्की के स्टैंड अप एक्ट ने पूरी दुनिया को उनके पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया है।

Comments
English summary
Twinkle Khanna speaks on Hijab row hits on those who are defending with illogical argument.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X