क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bulli Bai ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी पर अब स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने जताया गुस्‍सा

Bulli Bai ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी पर अब स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने जताया गुस्‍सा

Google Oneindia News

मुंबई, 04 जनवरी। Bulli Bai नाम के ऐप पर करीब 100 मुस्लिम महिलाओं की कथित तौर पर नीलामी के लिए उनकी फोटोज शेयर की गई है। इतना ही नहीं उनकी फोटोज पर अभद्र टिप्‍पणी का भी आरोप है, जिस पर बवाल मचा है। सबसे पहले इस मुद्दे पर महिला पत्रकार ने अफसोस जताते हुए लिखा था देश में मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित नहीं है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अन्‍य लोगों के साथ बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्‍तर ने इस मामले पर प्रधानंत्री की चुप्‍पी पर हैरानी जताई थी वहीं अब एक्‍ट्रेस स्‍वरा भाष्‍कर और ऋचा चड्ढा ने मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

स्‍वरा भाष्‍कर ने कहा- नरसंहार का आह्वान करने जैसा है

स्‍वरा भाष्‍कर ने कहा- नरसंहार का आह्वान करने जैसा है

एक्‍ट्रेस स्‍वरा भाष्‍कर जो कि समसमायिक मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए मुखर हैं उन्‍होंने इस मुद्दे पर ट्वीट किया। स्‍वरा भाष्‍कर ने लिखा इस समय हमें खुद को ये याद दिलाना होगा कि ये मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी ठीक नहीं है। ये नरसंहार का आह्वान करने जैसा है। ये बिलकुल भी ठीक नहीं है कि हम लोगों की प्रार्थनाओं को बाधित करें। ये सब हमारे नाम पर हो रहा है। हमारे भगवान के नाम पर। यह हम पर हो रहा।

ऋचा चड्ढा ने आपकी हिम्मत को सलाम

ऋचा चड्ढा ने आपकी हिम्मत को सलाम

हालांकि पत्रकार ने अब इस मामले में अपडेट दिया है कि साइबर पुलिस (दक्षिण पूर्वी दिल्ली) द्वारा आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना आदि), 153 बी (राष्ट्रीय-एकीकरण के लिए पूर्वाग्रह), 354 ए और 509 के साथ यौन उत्पीड़न के लिए मेरी शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस पर एक्‍ट्रेस श्रृचा चड्ढा़ ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'आपकी हिम्मत को सलाम।

जावेद अख्‍तर ने पीएम की चुप्‍पी पर जताई थी हैरानी

जावेद अख्‍तर ने पीएम की चुप्‍पी पर जताई थी हैरानी

बता दें जावेद अख्‍तर ने सोमवार को इस मामले पर गुस्‍सा जताते हुए एक ट्वीट लिखा था जिसमें उन्‍होंने लिखा था सौ महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी होती है, तथाकथित धर्म संसद, सेना को पुलिस और लोगों को लगभग 200 एमएलएन भारतीयों के नरसंहार के लिए जाने की सलाह देते हैं। मैं हर एक की चुप्पी से स्तब्ध हूं, जिसमें मेरा अपना भी शामिल है। प्रधानमंत्री क्या यह सब का साथ है?

Recommended Video

Bulli Bai App Case: Mumbai Police ने मास्टरमाइंड महिला को Uttarakhand से किया Arrest |वनइंडिया हिंदी
क्‍या है पूरा मामला

क्‍या है पूरा मामला

बता दें होस्टिंग प्लेटफॉर्म Github पर बुली बॉय नाम का एक ऐप लॉच किया गया था। जिस पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी की तजा रही थी। करीब 6 माह पहले Sulli Deals नाम से एक ऐप आया था, जिसमें Bulli Bai की ही तरह महिलाओं की नीलामी की गई थी। महिलाओं का आरोप था कि उनकी तस्‍वीरों के साथ छेड़छाड़ करके उनकी तस्‍वीरें इस ऐप पर डाली गई और उनकी नीलामी की जा रही थी। 1 जनवरी 2022 को ये मामला प्रकाश में आया और सोशल वर्कस, पत्रकार ने इसकी शिकायत की और उस ऐप के मालिक के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की मांग की थी।

न्‍यू इयर पर सोनम कपूर ने पति आनंद अहूजा को किया लिप लॉक Kiss, देखें फोटोजन्‍यू इयर पर सोनम कपूर ने पति आनंद अहूजा को किया लिप लॉक Kiss, देखें फोटोज

Comments
English summary
Swara Bhaskar and Richa Chadha now express their anger over the auction of Muslim women on Bulli Bai App
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X