क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यंग लड़कियों के साथ रोमांस....आर माधवन ने खुलकर की मन की बात

यंग लड़कियों के साथ रोमांस....आर माधवन ने खुलकर की मन की बात

Google Oneindia News

मुंबई, 29 जून: बॉलीवुड एक्‍टर आर माधवन ने एक से बढ़कर एक फिल्‍में दीं। टीवी सीरियर से एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले आर माधवन ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। तनू वेड्स मनू में नजर आए माधवन ने इस उम्र में आकर वो कैसे रोल करना पसंद करेंगे और क्‍या रोमांटिक फिल्‍में या यंग गर्ल के साथ रोमांस वाली फिल्‍में करना करेंगे, इस सब मुद्दों पर खुलकर बात की।

'एक यंग गर्ल' के साथ रोमांस

'एक यंग गर्ल' के साथ रोमांस

अभिनेता आर माधवन ने कहा है कि वह रोमांटिक फिल्मों में ऐसी भूमिकाएं करना चाहते हैं जो उनकी उम्र के अनुकूल हो। इंटरव्‍यू में माधवन ने कहा कि फिल्‍म में वह 'एक यंग गर्ल' के साथ रोमांस नहीं करना चाहते हैं।

रोल पसंद आता है तभी उसे करता हूं

रोल पसंद आता है तभी उसे करता हूं

माधवन ने कहा "मुझे अपनी भूमिकाओं में उम्र के अनुकूल होना होगा। ऐसा नहीं है कि मैं अब एक युवा लड़की के साथ रोमांस कर रहा हूं। यह ऐसा कुछ नहीं है जो मैं करना चाहता हूं। अगर मुझे एक रोमांटिक फिल्म की मिलती है तो यह मेरी उम्र के लायक होना चाहिए। मैं भावनात्मक रूप से जहां जुड़ा हूं, वहीं चुनता हूं। अगर मुझे रोल पसंद आता है, तो मैं इसे करता हूं।

बहन सनाह की शादी में भरी महफिल में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने किया लिप लॉक KISS,देखें वीडियोबहन सनाह की शादी में भरी महफिल में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने किया लिप लॉक KISS,देखें वीडियो

एक्‍टर नहीं बनना चाहता था

एक्‍टर नहीं बनना चाहता था

माधवन ने यह भी कहा मुझे अपने जीवन में जल्दी ही एहसास हो गया था कि कोई भी उद्योग के बारे में कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है। मैं एक एक्‍टर नहीं बनना चाहता था, मैंने कभी एक्‍टर बनने के लिए ट्रेनिंग नहीं ली। इंडस्‍ट्री में मेरे परिवार से मेरा कोई नहीं था, मैं किसी को नहीं जानता था लेकिन मैं अभी यहां हूं। इसका मतलब मैंने कुछ अच्‍छा किया होगा।

रहना है तेरे दिल में फिल्‍म से की थी शुरूआत

रहना है तेरे दिल में फिल्‍म से की थी शुरूआत

माधवन को तमिल फिल्म अलैपायुथे (2000) से उपलब्धि मिली। उसके बाद उसी साल मिन्नाले की। हिंदी फिल्मों में उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत रहना है तेरे दिल में (2001) से की। माधव ने दिल विल प्यार व्यार, रंग दे बसंती, गुरु, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु: रिटर्न्स सहित कई अन्य फिल्‍मों में एक्टिंग की है। एक्‍टर ने बनेगी अपनी बात, आरोहण, घर जमाई, सी हॉक्स और साया जैसे टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया है।

आर माधवन की जल्‍द आ रही ये फिल्‍म

आर माधवन की जल्‍द आ रही ये फिल्‍म

बता दें माधवन इन दिनों इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित अपनी पहली निर्देशित फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की रिलीज में जुटे हुए हैं, इन वैज्ञानिक पर 1994 में जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था। फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या की स्पेशल अपीयरेंस होगी। 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Comments
English summary
Romance with young girls....R Madhavan openly talks about his mind
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X