क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shark Tank India: नमिता थापर का किसने बदला Insta Bio? भद्दी पोस्ट पर मांगी माफी तो खड़े हो रहे सवाल

टीवी शो Shark Tank India की जज और जानी मानी इंटरप्रेन्योर नमिता थापर का नाम इस दिनों चर्चा में है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए गए एक विवादास्पद पोस्ट पर सवाल उठ रहे हैं।

Google Oneindia News

Namita Thapar

Shark Tank India: शार्ट टैंक इंडिया सीजन 2 की जज नमिता थापर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें खुद ही माफी मांगनी पड़ गई। हालांकि गलती भी उनकी नहीं कही जा सकती है। लेकिन उन्हें बीच का रास्ता निकालना पड़ा और अपने फैंस ने चुपचाप माफी मांग ली। आइए जानते हैं कि वो कौन था, जिसने नमिता के इंस्टाग्राम अकाउंट का बायो चेंज कर इस तरह की हरकत की? आखिर नमिता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर की गई पोस्ट में क्या लिखा गया?

किसने बदला नमिता का इंस्टा बायो?

किसने बदला नमिता का इंस्टा बायो?

दरअसल, सोनी टीवी के शो 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर (NamitaThapar) के इंस्टाग्राम बायो (Instagram Bio) बदलकर 'शिटी मदर, शिटियर वाइफ' लिखा गया गया था। उनके इंस्टा से इसके अलावा एक पोस्ट भी शेयर की गई थी। इसी पोस्ट से इस बात का खुलासा हुआ कि वो कौन था, जिसने ये हरकत थी। पोस्ट में लिखा गया, "मैं नमिता का बेटा हूं। मैं दुनिया को यह बताना चाहता हूं कि आप जिसे टीवी पर देखते हैं वो बिल्कुल वैसी नहीं हैं जैसी दिखती है। जितनी जल्दी हो सके उसे अनफॉलो कर दें। आने वाले समय में कारण भी बताए जाएंगे।"

नमिता ने किया खुलासा

नमिता ने किया खुलासा

इस पोस्ट के विषय में जानकारी होते ही नमिता ने मोर्चा संभाल लिया। सोशल मिडिया पर आ रहे टिप्पणियों के जवाब में उन्होंने बताया कि ये पोस्ट उनकी तरफ से नहीं था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "नफरत यही करती है इस दुनिया को, लोगों को जहरीला बनाती है। एक शिक्षित हाउस हेल्प, जिसे हटा दिया गया था, उसी ने मेरा फोन चुरा लिया और सोशल मीडिया पर मुझ पर एक घृणित पोस्ट डाला। पब्लिक फिगर होने की कीमत! क्षमा याचना !"

कौन हैं नमिता थापर?

कौन हैं नमिता थापर?

नमिता थापर एक जानी-मानी इंटरप्रेन्योर हैं। वे नमिता एमक्योर फार्मास्युटिकल की MD हैं। नमिता थापर इन दिनों शार्क टैंक इंडिया शो सीजन 2 में बतौर जज की भूमिका में हैं। पर्सनालिटी और एक पब्लिक फिगर होने चलते कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। हालांकि ऐसी स्थिति में वे खुद को सही साबित करने में कामयाब हो जाती हैं।

 थापर की बिजनेस नीति

थापर की बिजनेस नीति

नमिता थापर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए '4F निवेश' ढांचे को फॉलो करती हैं। जिसका मतलब फाउंडर, फाउंडेशन, फाइनेंस और फिट से है। एक न्यूज प्लेटफॉर्म को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे हेल्थकेयर और महिला उद्यमियों की सफलता देख काफी उत्साहित होती हैं। नमिता ने कहा कि पिछले 2 सप्ताह के भीतर वे 5 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कर चुकी हैं।

Recommended Video

Bigg Boss 16 Winner: Priyanka, Shiv नहीं बल्कि ये Contestant बनेगा Show का Winner! | वनइंडिया हिंदी

Green Comet : निअंडरथल ने 50,000 साल पहले देखी थी अंतरिक्ष की अनोखी घटना ! अब आप भी करिए दीदार Green Comet : निअंडरथल ने 50,000 साल पहले देखी थी अंतरिक्ष की अनोखी घटना ! अब आप भी करिए दीदार

English summary
Questions raised after Namita Thapar Apologies on Insta Bio change and lewd post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X