
टोनी कक्कड़ को टक्कर.. नेहा कक्कड़ का नया गाना क्यूटी-क्यूटी हुआ आउट, लोग बोले- ये बिस्कुट का पैकेट किसका है?

Neha Kakkar Cutie Cutie Song: कभी अपने सॉन्ग तो कभी स्टाइल... नेहा कक्कड़ का सुर्खियों में बने रहना कोई नई बात नहीं है। सिंगर को ट्रोल करने में भी लोग कोई कसर नहीं छोड़ते। हाल ही में इंडियन आइडल 13 की जज नेहा कक्कड़ का एक नया गाना 'क्यूटी-क्यूटी' रिलीज हुआ है। गाना सुनने में तो काफी अच्छा है लेकिन फिर भी रिलीज होते ही लोग नेहा को बुरी तरह से ट्रोल करने लगे। इसका एक कारण तो नेहा का बढ़ा हुआ वजन और दूसरा कारण नेहा जितनी हाइट के ही बैकग्राउंड डांसर्स हैं। लोगों का कहना है कि नेहा कक्कड़ के इस गाने में जानबूझ कर उन्हीं की हाइट के बैकग्राउंड डांसर्स रखे हैं, ताकि कहीं उनकी बेइज्जती ना हो जाए। इतना ही नहीं, कई लोगों ने तो नेहा कक्कड़ को बिस्कुट का पैकेट ही बता डाला। नेहा कक्कड़ गाने में अपने लुक को लेकर जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रही हैं।

नए गाने में बदला-बदला दिखा सब
बीते दिनों फाल्गुनी पाठक के गाने के रीमेक को लेकर लोगों ने नेहा कक्कड़ को खूब खरी खोटी सुनाई थी। ये मुद्दा काफी समय तक सुर्खियों में भी रहा था। अब नेहा का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें एक नहीं बल्कि काफी सारी बातें लोगों ने नोटिस कीं। गाने के म्यूजिक को छोड़ दिया जाये, तो लोगों का ध्यान जब उनके बढ़ते वजन पर गया, तो सिंगर को उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

'नेहा मोटी लग रही हो'
एक यूजर ने कहा कि नेहा बहुत मोटी हो गई हो। वहीं दूसरे ने कहा कि व्हाइट बेबी हाथी नाच रही है। एक ने कहा कि नेहा मोटी लग रही हो। नेहा के बढ़ते वजन को लेकर लोगों ने जमकर ट्रोल करते हुए ये भी कहा कि अरे ये बिस्कुट का पैकेट किसका है।
सेम हाइट की बैकग्राउंड डांसर्स
वहीं एक और बात जो इस गाने में नई है, वो ये कि नेहा की ही हाईट के बैकग्राउंड डांसर्स इसमें नजर आ रहे हैं। इसे लेकर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा कि पीछे अपनी साइज की लड़कियां रखी हैं कहीं बेइज्जती ना हो जाए। वहीं एक ने कहा कि सारे को डांसर्स इसकी हाइट से कम लाए हैं। एक यूजर ने कहा कि ये सिर्फ छोटे-छोटे लोगों के साथ नाचती है।

लोगों ने गाने को बताया 'बकवास'
रही बात गाने में नेहा कक्कड़ के खुद डांस करने की, तो लगता है लोगों के ये भी पसंद नहीं आया। यूजर्स ने गाने को तो बकवास कहा ही, साथ में सिंगर को सलाह दे डाली कि सिंगिंग करती रहो, वरना डांस के चक्कर में सिंगिंग करियर भी खत्म हो जाएगा। एक शख्स ने तो ये तक कह दिया कि ये गाना टोनी कक्कड़ को टक्कर दे रहा है। वैसे बता दें कि नेहा कक्कड़ का ये गाना उन्हीं के पति रोहनप्रीत ने कंपोज किया है। इसे लिखा भी उन्होंने ही है।
सिंगर ने मनाया पति का बर्थडे
नेहा कक्कड़ की पर्सनल जिंदगी की बात करें, तो सिंगर ने हाल ही में पति रोहनप्रीत सिंह का बर्थडे परिवार के साथ धूमधाम से मनाया। सिंगर ने पति का बर्थडे वैसे ही सेलिब्रेट किया, जैसे कि 90 के दशक में मनाया जाता था।