
'फिल्म 'दबंग' के बाद बिगड़े थे रिश्ते' अरबाज खान से तलाक पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी
Moving In With Malaika: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का शो 'मूविंग इन विद मलाइका' की शुरूआत हो चुकी है। इस शो का पहला एपिसोड काफी मजेदार रहा। शो की शुरूआत में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए। जिसमें उन्होंने अपने और अरबाज खान की लव स्टोरी से जुड़े कुछ राज खोले।

मलाइका अरोड़ा का बड़ा खुलासा
'मूविंग इन विद मलाइका' के पहले एपिसोड में मलाइका अरोड़ा ने एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ अपनी शादी के कुछ पहलुओं की चर्चा की। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी और शादी पर कुछ राज खोले। पहले एपिसोड में कोरियोग्राफर फराह खान ने उनसे टूटी शादी पर बात की। ऐसे में एक्ट्रेस ने उन पलों को याद किया जब उन्होंने तलाक का फैसला किया।

इस फिल्म के बाद बिगड़े थे रिश्ते
मलाइका अरोड़ा ने कहा कि, 'मैं अब बदल गई हूं। मैं उस वक्त अपनी जिंदगी में अलग चीजें चाहती थी और मुझे लगता है कि वास्तव में आज हम बेहतर लोग हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'फिल्म दबंग की रिलीज तक हमारे बीच चीजें ठीक थीं, लेकिन उसके बाद हम दोनों के बीच झगड़े होने लगे और हम बहुत चिड़चिड़े हो गए जिसकी वजह से बाद में अलग होने लगे। हमारी हर बात पर बहस होती थी।'

मलाइका ने किया था अरबाज को प्रपोज
मलाइका अरोड़ा यह भी बताया कि, 'अरबाज खान ने नहीं, बल्कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था। मलाइका ने कहा, 'अरबाज को शादी के लिए मैंने प्रपोज किया था। अरबाज बहुत ही प्यारे हैं। जब मैंने उन्हें प्रपोज किया तो उन्होंने जगह और टाइम मुझे बताई तब हमने मीटिंग का डिसाइड किया।'

शादी के 19 साल बाद हुआ था तलाक
बता दें कि, साल 1998 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी हुई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने बेटे अरहान खान को जन्म दिया। शादी के 19 साल बाद यानी साल 2017 में दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों कई बार साथ में स्पॉट किए जाते हैं। अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अब अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

कौन किसे कर रहा है डेट?
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा तलाक के बाद अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। जहां मलाइका अब अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। तो वहीं अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। दोनों ही अब अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं। अब ऐसी अफवाह है कि मलाइका और अर्जुन जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि इसको लेकर दोनों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।