क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भारत ऑस्कर में गलत फिल्में भेजता है...', एआर रहमान ने दिया बड़ा बयान, अब क्या कहेंगे लोग?

AR Rahman On Oscars: एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा है- कभी कभी मैं देखता हूं कि हमारी फिल्में ऑस्कर तक जाती तो जरूर हैं लेकिन वह इस अवॉर्ड को हासिल नहीं कर पाती हैं।

Google Oneindia News
ar rahman

AR Rahman On Oscars: भारतीय म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान किसी पहचान के मौहताज नहीं है। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता एआर रहमान अपने यूनीक म्यूजिक के चलते दुनियाभर में मशहूर हैं। लोग उनकी धुनों को सुनकर उनके दीवाने हो जाते हैं। एआर रहमान के दिल को छू लेने वाले गाने और म्यूजिक के अनूठे ब्रांड के कारण उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है। हालांकि कई बार वह कुछ इस तरह की बातें बोल जाते हैं उनसे विवाद पैदा हो जाता है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि भारत अक्सर ऑस्कर में गलत फिल्में भेजता है। इस वजह से वह नॉमिनेशन हासिल नहीं कर पाए हैं। एआर रहमान के इस बयान के बाद से लोग उनसे नाराज नजर आ रहे हैं।

एआर रहमान ने दिया बड़ा बयान

एआर रहमान ने दिया बड़ा बयान

एआर रहमान ने मशहूर वायलन वादक एल सुब्रहमण्यमको दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत अक्सर ऑस्कर में गलत फिल्में भेजता है। इस वजह से वह नॉमिनेशन हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के लिए वेस्टर्न ऑडियंस के स्वाद को समझने की जरूरत है। एआर रहमान का ये बयान उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूद है जो कि इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

'भारत अक्सर ऑस्कर में गलत फिल्में भेजता है'

एआर रहमान ने इस इंटरव्यू में कहा है- कभी कभी मैं देखता हूं कि हमारी फिल्में ऑस्कर तक जाती तो जरूर हैं लेकिन वह इस अवॉर्ड को हासिल नहीं कर पाती हैं। दरअसल ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेजी जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा- हमें खुद को दूसरे के स्थान पर रखकर समझना चाहिए कि यहां क्या हो रहा है। मुझे ये देखने के लिए अपनी जगह पर रहना होगा कि वह लोग क्या कर रहे हैं और उन्हें आखिर क्या चाहिए।

साल 2009 में एआर रहमान ने जीता था ऑस्कर

साल 2009 में एआर रहमान ने जीता था ऑस्कर

साल 2009 में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद, एआर रहमान को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया था जो कि इस समारोह की मेजबानी करता है। आपको बता दें कि गायक-संगीतकार एआर रहमान इसके एक नियमित मतदाता हैं और उन फिल्मों को देखते हैं जो इस अवॉर्ड के लिए योग्य हैं और नामांकित होती हैं।

इस साल इन फिल्मों में म्यूजिक देंगे एआर रहमान

इस साल इन फिल्मों में म्यूजिक देंगे एआर रहमान

साल 2009 में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद एक बार फिर साल 2011 में, एआर रहमान को डैनी बॉयल की फिल्म '127 आवर्स' के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड किया गया था। वहीं इस साल, एआर रहमान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' में संगीत दिया है। उनके पास मणिरत्नम की तमिल सीक्वल फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' भी है। साथ ही वह हिंदी फिल्म 'मैदान' और 'पिप्पा' में भी म्यूजिक देने वाले हैं।

इसे भी पढ़ेंः मुंबई एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ हुई ये बड़ी घटना, एंट्री गेट पर सिक्योरिटी ने रोका और फिर....इसे भी पढ़ेंः मुंबई एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ हुई ये बड़ी घटना, एंट्री गेट पर सिक्योरिटी ने रोका और फिर....

'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड

'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड

आपको बता दें कि इस साल साउथ के फेमस डायरेक्टर की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इसे एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है और इसे चंद्रबोस ने लिखा है। फिल्म मेकर्स ने खुद इसे अलग से एंट्री में भेजा था। वहीं दूसरी तरफ बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट मूवी कैटेगरी में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने भी बाजी मारी है।

Comments
English summary
india sends wrong films to oscars ar rahman gave big statement what will people say now
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X