क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gangubai Kathiawadi : 'तुम्हारी इज्जत एक बार लेकिन हमारी हर रात उतरती है' बोलकर आलिया ने किया हैरान, Video

Google Oneindia News

मुंबई, 04 जनवरी। आखिरकार इंतजार हुआ खत्म और मशहूर निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि उम्मीद के हिसाब से ही जबरदस्त है। ट्रेलर में आलिया भट्ट का अंदाज काफी जुदा और बोल्ड है। उनकी संवाद अदायगी और गेटअप दोनों ही लोगों का ध्यान खींचते हैं तो वहीं एक्टर अजय देवगन की सरप्राइज एंट्री भी लोगों का प्रभावित कर रही है। ये फिल्म बदनाम गलियों की एक महिला के संघर्ष की कहानी है, जो एक दिन महिलाओं की आवाज बन जाती है लेकिन फर्श से अर्श तक पहुंचने का उसका सफर इतना आसान नहीं होता है।

'आपकी तो इज्जत एक बार उतरती होगी लेकिन हमारी तो...'

'आपकी तो इज्जत एक बार उतरती होगी लेकिन हमारी तो...'

आपको बता दें कि आलिया ने फिल्म में गंगूबाई काठियावाड़ी का रोल प्ले किया है, जबकि अजय देवगन मुंबई के डॉन रहे करीम लाला के किरदार में है। ट्रेलर की शुरुआत आलिया भट्ट के कार में उठने से होती है। इसके बाद ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो हाथ में शीशी, मुंह में पान, आंखों में चश्मा और सिर पर पल्लू रखे आलिया भट्ट एक नेता के रूप में लोगों के बीच आकर एक जनसभा को संबोधित करती हैं और कहती हैं कि 'आपसे ज्यादा हमारी इज्जत है, आपकी तो इज्जत एक बार उतरती होगी लेकिन हमारी तो हर रात में उतरती है, तो हुई ना हमारे पास आपसे ज्यादा ...इज्जत।'

मधुबाला की 96 वर्षीय बहन को बहू ने घर से निकाला, बिना पैसे दिए भेजा भारत, सामने आई दर्द भरी कहानीमधुबाला की 96 वर्षीय बहन को बहू ने घर से निकाला, बिना पैसे दिए भेजा भारत, सामने आई दर्द भरी कहानी

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया

इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है,अब देखते हैं कि फिल्म लोगों को कितना आकर्षित कर पाती है। वैसे इसमें कोई शक नहीं कि इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

किताब 'द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई'

मालूम हो कि कोरोना की वजह से कई बार टलने के बाद इस महीने की 25 तारीख को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। आपको बता दें कि ये फिल्म किताब 'द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है, जिसे कि हुसैन जैदी ने लिखा है।

कौन थी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

कौन थी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

गौरतलब है कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' उस महिला का नाम है जो कि मुंबई के हीरामंडी नाम की जगह पर एक कोठा चलाती थी, गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था, उनके परिवार के लोग गुजरात के काठियावाड़ में रहते थे। इसी वजह से उनका नाम 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पड़ गया था। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को प्रेम में धोखा मिला था, वो अभिनेत्री बनना चाहती थीं लेकिन उनका प्रेमी ने उन्हें हिरोईन बनाने की बात कहकर घर से मुंबई भगाकर ले आया था और एक कोठे पर मात्र 500 रु में बेच दिया था और इसके बाद वो' गंगा' से 'गंगूबाई' बन गई।

बदनाम गलियों में देवी की तरह पूजी जाती थी 'गंगूबाई'

बदनाम गलियों में देवी की तरह पूजी जाती थी 'गंगूबाई'

इस दौरान उनका काफी शोषण हुआ लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी ,कोठे पर उनकी मुलाकात अंडरवर्ल्ड के लोगों से हुई और देखते ही देखते वो मुंबई की माफिया क्वीन बन गई, जिसने वैश्याओं के हक के लिए लड़ाई लड़ी और इसी वजह से वो एक कोठेवाली होते हुए भी बदनाम गलियों में देवी की तरह पूजी जाती थी

यहां देखें Video

Comments
English summary
Alia Bhatt-starrer Gangubai Kathiawadi trailer was unveiled today, February 4. Directed by Sanjay Leela Bhansali, the film is set to hit the theatres on February 25. here is video. Please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X