क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बंद करो अफवाहें, दीपेश जानते थे कि उन्हें...', 'मलखान' के खास दोस्त ने बताई जिम की सच्चाई

निधन के बाद अब दीपेश भान के दोस्त जैन खान ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Google Oneindia News

मुंबई, 26 जुलाई: टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के 'मलखान' यानी दीपेश भान के निधन के बाद बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ-साथ इस शो के दर्शक भी सदमे में हैं। 'टीका' और 'मलखान' की जोड़ी अब शो पर कभी दिखाई नहीं देगी, लेकिन दीपेश के चाहने वाले शायद ही उन्हें कभी भुला पाएं। शनिवार सुबह क्रिकेट खेलते वक्त ब्रेन हेमरेज की वजह से दीपेश भान इस दुनिया को छोड़कर चले गए। निधन के बाद अब दीपेश भान के दोस्त जैन खान ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

'दीपेश चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा होकर एक सिंगर बने'

'दीपेश चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा होकर एक सिंगर बने'

सोमवार शाम को दीपेश भान के लिए एक प्रार्थना सभा रखी गई, जिसमें उनके परिवार और दोस्तों के अलावा 'भाबीजी घर पर हैं' के को-स्टार भी शामिल हुए। ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, जैन खान ने बताया, 'दीपेश के बेटे का नाम मीत है और अभी वो बहुत छोटा है। हम लोग अक्सर उसके साथ खेलते हैं और वो मुझे चाचू कहकर बुलाता है। मीत को सिंगिंग पसंद हैं और दीपेश चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा होकर एक सिंगर बने। लेकिन, अब ये सब एक सपना ही रह गया है। हालांकि मैं कोशिश करूंगा कि मीत के लिए कुछ कर पाऊं और दीपेश का सपना पूरा हो।'

'वो जानते थे कि उन्हें कितनी एक्सरसाइज करनी है'

'वो जानते थे कि उन्हें कितनी एक्सरसाइज करनी है'

इसके साथ ही जैन खान ने गुजारिश की, कि दीपेश भान के बारे में ऐसी अफवाहें फैलाना बंद करें कि वो जिम में बहुत ज्यादा वक्त बिताते थे और जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करते थे। जैन खान ने कहा, 'दीपेश एक पढ़े-लिखे इंसान थे। वो जानते थे कि उन्हें कितनी एक्सरसाइज करनी है। इसलिए, प्लीज संवेदनशील बनिए और ऐसी अफवाहें मत फैलाइए।'

'शनिवार को नहीं खेलते थे, लेकिन उस दिन शूटिंग लेट थी'

'शनिवार को नहीं खेलते थे, लेकिन उस दिन शूटिंग लेट थी'

प्रार्थना सभा के बाद जैन खान ने दीपेश भान के अंतिम पलों का जिक्र करते हुए बताया, 'सुबह के करीब 7:20 बजे का वक्त था। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। दीपेश दौड़ते हुए मेरे पास आए और क्रिकेट खेलने के लिए कहने लगे। हालांकि, आमतौर पर अपने बिजी शेड्यूल की वजह से वो शनिवार को नहीं खेलते थे, लेकिन उस दिन उनकी शूटिंग लेट थी।'

Recommended Video

Nude Photoshoot से बुरे फंसे Bollywood Actor Ranveer Singh, FIR दर्ज | वनइंडिया हिंदी |*News
'मैं एकदम हिल गया, दीपेश को पहले ऐसे नहीं देखा था'

'मैं एकदम हिल गया, दीपेश को पहले ऐसे नहीं देखा था'

जैन खान ने आगे बताया, 'वो मुझे हर मौके पर सपोर्ट करते थे और हमारे बीच अक्सर काम को लेकर बातचीत होती रहती थी। उस दिन दीपेश बॉलिंग टीम में थे और मै बैटिंग वाली टीम में। उन्होंने पूरा एक ओवर डाला और इसके बाद अपनी कैप लेने के लिए मेरे पास आए। लेकिन, अचानक वो नीचे गिर पड़े और मुझे उनकी सांसें थमने का महसूस हुआ। मैं एकदम हिल गया, क्योंकि मैंने दीपेश को ऐसे पहले कभी नहीं देखा था।'

'वक्त हमारे हाथ से निकल रहा था'

'वक्त हमारे हाथ से निकल रहा था'

दीपेश को याद करते हुए जैन खान ने बताया, 'वो तो हर वक्त बहुत एक्टिव रहते थे। मैंने कभी उन्हें ये कहते हुए नहीं सुना कि आज उनकी तबीयत ठीक नहीं है। हम सबको हंसाते रहते थे दीपेश। उन्हें इस हालत में देखकर हम सब सुन्न थे। हम लोगों ने एंबुलेंस बुलाई लेकिन वक्त हमारे हाथ से निकल रहा था। उस समय हम इंतजार नहीं कर सकते थे, इसलिए गाड़ी निकाली और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल के लिए लेकर भागे।'

'मेरे दोस्त ने मेरी बांहों में दम तोड़ दिया'

'मेरे दोस्त ने मेरी बांहों में दम तोड़ दिया'

जैन खान ने आगे कहा, 'लेकिन, हमारी कोशिश नाकाम साबित हुई और हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि अब दीपेश हमारे बीच नहीं हैं। मैं ऐसी स्थिति में नहीं था कि उन पलों का सामना कर पाऊं। मीडिया के लोग लगातार मुझे फोन कर रहे थे और मैं बस टूट चुका था। इससे बुरा एहसास क्या होगा कि मेरे दोस्त ने मेरी बांहों में दम तोड़ दिया।'

ये भी पढ़ें- 'मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे दीपेश भान', को-स्टार रोहिताश ने बताई मौत की वजहये भी पढ़ें- 'मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे दीपेश भान', को-स्टार रोहिताश ने बताई मौत की वजह

दीपेश को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये सितारे

दीपेश को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये सितारे

दीपेश भान को श्रद्धांजलि देने के लिए 'भाभीजी घर पर हैं' शो के अलावा कई और सीरियल के कलाकार भी उनकी प्रार्थना सभा में शामिल हुए। विदिशा श्रीवास्तव, रोहिताश्व गौड़, शुभांगी अत्रे, वैभव माथुर, कीकू शारदा, निर्मल सोनी सहित कई कलाकारों ने दीपेश भान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पहले शनिवार शाम को मुंबई में ही दीपेश भान का अंतिम संस्कार किया गया था।

Comments
English summary
Deepesh Bhan Friend Zain Khan Reveals Big Disclosure About His Personal Life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X