क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Will Smith के थप्पड़ को क्या नहीं भूले Chris Rock? कॉमेडी शो में बताई वजह

कॉमेडियन क्रिस रॉक को ऑस्कर 2022 के दौरान विल स्मिथ ने थप्पड़ मारा था। जिस घटना को लेकर खूब चर्चा हुई थी। अब इस कांड पर एक बार फिर क्रिस रॉक का रिएक्शन सामने आया है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 14 मई: कॉमेडियन क्रिस रॉक को ऑस्कर 2022 के दौरान विल स्मिथ ने थप्पड़ मारा था। जिस घटना को लेकर खूब चर्चा हुई थी। अब इस कांड पर एक बार फिर क्रिस रॉक का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लंडन में एक कॉमेडी शो के दौरान इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, "मैं अब ठीक हूं"।

क्या थप्पड़ कांड से उबर चुके हैं क्रिस रॉक?

क्या थप्पड़ कांड से उबर चुके हैं क्रिस रॉक?

ऑस्कर 2022 में विल स्मिथ के थप्पड़ कांड को भले ही समय हो गया हो लेकिन आज भी ये घटना चर्चाओं में है। बता दें कि, क्रिस रॉक इस शो को होस्ट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विल स्मिथ की पत्नी का मजाक उड़ाया था। जिसके बाद विल स्मिथ क्रिस रॉक पर भड़क गए और शो के दौरान स्टेज में उन्होंने विल स्मिथ को थप्पड़ मार दिया। हालांकि इस घटना को 2 महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन अब क्रिस रॉक इस थप्पड़ की घटना से उबर चुके हैं और इस पर अब वह खुलकर मजाक करते हैं।

घटना को लेकर क्रिस रॉक बोले

घटना को लेकर क्रिस रॉक बोले

गुरुवार को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में स्टैंडअप सेट के दौरान उन्होंने इस घटना का जिक्र किया। रॉक ने अपने नए लाइव कॉमेडी शो, "ईगो डेथ" के दौरान कहा कि, "शब्द उतना चोट नहीं पहुंचाते जितना कि चेहरे पर मारा जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि, "मैं ठीक हूँ"।

क्रिस रॉक ने थप्पड़ का उड़ाया मजाक

क्रिस रॉक ने थप्पड़ का उड़ाया मजाक

रॉक ने कथित तौर पर मजाक कर कहा कि, "उम्मीद मत करो कि मैं सांडों के बारे में बात करूंगा। जो कोई भी 'शब्दों को चोट पहुँचाता है' कहता है - उसके चेहरे पर कभी मुक्का नहीं मारा गया। मेरे पास एक पूरा शो है, और जब तक मुझे भुगतान नहीं मिलता है, तब तक मैं इसके बारे में बात नहीं करूंगा।"

विल स्मिथ पर लगा प्रतिबंध

विल स्मिथ पर लगा प्रतिबंध

वहीं बात करें विल स्मिथ की तो इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर वह काफी चर्चा में रहे। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सबने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से रॉक से माफी मांगी थी। बता दें कि, विल स्मिथ ने हाल ही में ऑस्कर अकादमी से इस्तीफा दे दिया है, जिसने अभिनेता को 10 साल के लिए इसके कार्यक्रमों में शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

ये भी पढ़ें: वो अमेरिकी एक्टर जिसने वाइफ पर जोक मारने वाले कमेडियन को जड़ दिया थप्पड़, भारत के मंदिर में आकर की प्रार्थनाये भी पढ़ें: वो अमेरिकी एक्टर जिसने वाइफ पर जोक मारने वाले कमेडियन को जड़ दिया थप्पड़, भारत के मंदिर में आकर की प्रार्थना

Comments
English summary
Chris Rock Reacts On Will Smith Slap Controversy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X