क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करोड़ों की संपत्ति के मालिक करण जौहर को 50 की उम्र में खल रही यह कमी, जताया इस खास चीज का अफसोस

Google Oneindia News

मुंबई, 15 जून: पैसों से आप सब कुछ नहीं खरीद सकते यह कटु सच है। करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और उनके पास लग्जरी लाइफ जीने के लिए सबकुछ है, पैसे के साथ उन्‍होंने नाम और शोहरत भी खूब कमाई लेकिन वो क्‍या खुश है और अपनी जिंदगी से संतुष्‍ट है ? जी नहीं यह सच नहीं है। फिल्म निर्माता करण जौहर जिन्‍होंने हाल ही में अपना 50 वां बर्थडे धूमधाम से मनाया वो अपना दर्द बयां करके बेहद भावुक हो गए और अपने जीवन के अपूर्ण होने की बात कही है। इसके साथ ही उन्‍होंने बयां किया कि उनके जीवन में सबसे बड़ी कमी क्‍या है?

जिंदगी के गहरे अफसोस का किया खुलासा

जिंदगी के गहरे अफसोस का किया खुलासा

करण जौहर ने फिल्म कैंपियन से यह कहा "काश मैं अपने निजी जीवन पर थोड़ा और ध्यान केंद्रित करता। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा किया है। एक अभिभावक के रूप में, मैं आज बहुत संतुष्ट महसूस कर रहा हूं और भगवान का शुक्र है कि मैंने सेरोगेसी जैसा कदम उठाया। लेकिन उसके लिए भी मुझे लगता है कि मैंने 5 साल लेट फैसला लिया। काश मैंने ऐसा पहले किया होता। मालूम हो सो‍रोगेसी के जरिए करण जौहर 2015 में यश और रूही दो जुड़वां बच्चों के पिता बन चुके हैं।

जीवन साथी के बिना अधूरी है जिंदगी

जीवन साथी के बिना अधूरी है जिंदगी

करण जौहर ने कहा "मुझे लगता है कि इस सभी रिश्तों को बनाने, घर बनाने , स्टूडियो बनाने में मैंने अपने निजी जीवन पर ध्‍यान नहीं दिया। मुझे सबसे बड़ा अफसोस इस बात का है कि मैंने अपने जीवन के उस हिस्से को वह महत्व नहीं दिया। करण जौहर ने कहा जीवन साथी के बिना अधूरी है जिंदगी।

शख्‍स ने तीन शब्द लिखकर बॉस को थमाया इस्तीफा, Resignation देख लोग बोले 'सच्चा त्यागपत्र'शख्‍स ने तीन शब्द लिखकर बॉस को थमाया इस्तीफा, Resignation देख लोग बोले 'सच्चा त्यागपत्र'

बच्‍चे जीवनसाथी की कमी को पूरा नहीं कर सकते

बच्‍चे जीवनसाथी की कमी को पूरा नहीं कर सकते

जो मुझे लगता है कि यह एक निश्चित समय पर योग्य था और अब, मुझे लगता है कि एक जीवन साथी खोजने में बहुत देर हो चुकी है, और एक शांत छुट्टी के लिए पहाड़ों पर जाना है या कभी-कभी किसी ने मेरा हाथ थाम लिया है। मुझे लगता है कि एक जीवन साथी आपके लिए क्या करता है - एक माता-पिता, एक बच्चा, आपके जीवन साथी की कमी को पूरा नहीं कर सकते।उन्‍होंने खुलकर कहा कि उनके जीवन में प्‍यार नहीं है।

ये है मेरे जीवन का गहरा अफसोस

ये है मेरे जीवन का गहरा अफसोस

करण जौहर ने कहा मुझे लगता है कि यह आपकी आत्मा, आपके जीवन साथी, आपके रिश्ते, या रोमांस, या जो कुछ भी हो सकता है जो मेरे पास वह नहीं है। यह मेरे जीवन में एक खाली जगह है औरयह मेरा है गहरा अफसोस।"

Comments
English summary
Bollywood: Karan Johar expressed pain, said - it is too late for life partner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X