क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bollywood can't Afford Me: बोले राम गोपाल वर्मा- 'बॉलीवुड कोई कंपनी नहीं, महेश बाबू की बात समझ के परे'

Google Oneindia News

मुंबई, 12 मई। इन दिनों साउथ सुपर स्टार महेश बाबू अपने बयान 'बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर पाएगा' को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं, हलाांकि इस मसले पर उनकी ओर से सफाई पेश भी कर चुके हैं लेकिन लोग उन्हें ट्रोल करना नहीं छोड़ रहे हैं तो वहीं अब उनके इस बयान पर मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का भी बयान सामने आया है, जिन्होंने इंडिया टूडे से बात करते हुए महेश बाबू पर ही निशाना साध दिया।

 आखिर महेश बाबू कहना क्या चाह रहे हैं?

आखिर महेश बाबू कहना क्या चाह रहे हैं?

'सत्या' और 'रंगीला' जैसी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले राम गोपाल वर्मा ने कहा कि 'मुझे समझ ही नहीं आया कि आखिर महेश बाबू कहना क्या चाह रहे हैं? आखिर कौन किसको अफोर्ड नहीं कर सकता है, अगर ऐसा है तो फिर ये लोग अपनी फिल्में हिंदी में डब करके पैसा क्यों कमाते हैं? महेश बाबू का बयान पूरी तरह से मुझे कन्फ्यूज कर गया, मैं समझ ही नहीं पा रहा उन्होंने इस तरह का अजीब का बयान क्यों दिया?'

'बॉलीवुड मुझे ...' कहकर बुरे फंसे महेश बाबू, अब बोले- 'मैं सभी भाषाओं की इज्जत करता हूं''बॉलीवुड मुझे ...' कहकर बुरे फंसे महेश बाबू, अब बोले- 'मैं सभी भाषाओं की इज्जत करता हूं'

बॉलीवुड कोई कंपनी नहीं है: रामू

बॉलीवुड कोई कंपनी नहीं है: रामू

उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले तो मैं ये कह दूं कि 'बॉलीवुड कोई कंपनी नहीं है, ये तो मीडिया की ओर से दिया गया एक नाम है, जो कि लोगों के बीच में लोकप्रिय हो गया है। हां कोई खास व्यक्ति और कंपनी से आप अफोर्ड होने की बात कह सकते हैं लेकिन इसके लिए पूरे बॉलीवुड को घसीटना या उस पर आरोम थोपना कहां तक उचित है, मैं समझ ही नहीं पा रहा कि आखिर वो कहना क्या चाह रहे थे?'

क्या कहा था महेश बाबू ने?

क्या कहा था महेश बाबू ने?

फिल्म 'मेजर' के ट्रेलर लॉचिंग पर महेश बाबू से बॉलीवुड में काम करने को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर स्टार ने कहा था कि 'वो तेलुगू फिल्में करके खुश और संतुष्ट हैं। उन्हें लगता है कि बॉलीवुड वाले उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है इसलिए वो हिंदी फिल्में नहीं करते हैं।' जिस पर बवाल मच गया और लोग उनको ट्रोल करने लगे।

महेश बाबू ने दी सफाई

महेश बाबू ने दी सफाई

बवाल मचने के बाद एक दिन पहले महेश बाबू की टीम की ओर से सफाई दी गई कि 'महेश बाबू सिनेमा से प्यार और सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। उन्हें किसी भी भाषा से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वो तेलुगू फिल्मों से ही काफी खुश हैं और उन्हें अच्छा लगता है कि लोग उनकी फिल्मों और दक्षिण भारतीय सिनेमा को खासा पसंद कर रहे हैं। वो जो कुछ भी जीवन में चाहते थे, वो सब उन्हें साउथ फिल्मों से मिला है इसलिए वो और किसी भी भाषा में काम करने की सोच ही नहीं रहे हैं।'

Comments
English summary
I can't understand why Mahesh Babu made such a strange statement said filmmaker Ram Gopal Varma on his 'Bollywood can't afford me' comment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X