क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय बने ‘पेपर ब्यॉय’ पहली बार पेपर बेचने वाले हॉकर की दिखाएंगे जीवनी

पेपर ब्यॉय फ़िल्म में सुपरस्टार रितेश पांडे, चांदनी सिंह व संजय पांडे मुख्य भूमिका में हैं। बिहार झारखंड में फ़िल्म को वैशाली मोशन पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। इस फ़िल्म में पेपर ब्यॉय के किरदार में मुख्य अभिनेता

Google Oneindia News

पटना, 14 जुलाई 2022। भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय की बहू प्रतीक्षित फ़िल्म पेपर ब्यॉय 15 जुलाई को बिहार झारखंड में रिलीज हो रही है। पेपर हॉकरों की जीवनी पर आधारित इस फ़िल्म का निर्माण भव्य तरीके से किया गया है। पहली बार पेपर हॉकर की कहानी सिनेमा स्क्रीन पर दिखने वाली है। रितेश पांडे को चाहने वाले दुनिया भर में हैं। इनके गानों के 100 मिलियन व्यूज तो अब आम बात हो चुकी है। इनकी फ़िल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है वह तो पर्दे पर आने के बाद ही पता चलेगा। आइए जानते हैं किस तर्ज़ पर रितेश ने फ़िल्म को अमल में लाया है।

पेपर ब्यॉय के किरदार में नज़र आएंगे रितेश

पेपर ब्यॉय के किरदार में नज़र आएंगे रितेश

पेपर ब्यॉय फ़िल्म में सुपरस्टार रितेश पांडे, चांदनी सिंह व संजय पांडे मुख्य भूमिका में हैं। बिहार झारखंड में फ़िल्म को वैशाली मोशन पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। इस फ़िल्म में पेपर ब्यॉय के किरदार में मुख्य अभिनेता रितेश पांडे नज़र आएंगे। इस फ़िल्म के रिलीज को लेकर वहा काफ़ी उत्साहित हैं। रितेश पांडे ने कहा कि इस फ़िल्म को उन्होंने बड़े ही प्यार से बनाया है।

कड़ी मेहनत और लगन से निभाया है किरदार

कड़ी मेहनत और लगन से निभाया है किरदार

रितेश अपने फिल्म को लेकर काफ़ी पॉजिटिव हैं उनका कहना है कि फ़िल्म को हमने बहुत ही शिद्दत से बनाया है। शूटिंग के वक़्त यह नहीं देखता था कि धूप है कि छांव है। दिन-दिन भर धूप में भी इस फ़िल्म की शूटिंग जारी रहती थी। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म की कहानी ऐसी है जिसे देख हर दर्शक भोजपुरी फिल्मों में हो रहे बदलाव को महसूस करेंगे। फ़िल्म का विषय और गाना किसी हिंदी फिल्मों से कम नही है।

भोजपुरी सिनेमा पर अश्लीलता का आरोप लगाने वालों से अपील

भोजपुरी सिनेमा पर अश्लीलता का आरोप लगाने वालों से अपील

फ़िल्म के अहम कलाकार संजय पांडे के अनुसार भोजपुरी सिनेमा उद्योग पर अश्लीलता का आरोप लगाने वालों से अपील है ये फ़िल्म देखे और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। इस फ़िल्म की कहानी,गाने और चित्रण उनकी राय बदल देगी साथ ही उन्हें भोजपुरी फिल्मों में हो रहे विकास को महसूस करने का मौका मिलेगा।फ़िल्म का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले किया गया है व फ़िल्म के निर्माता दीपक शाह ,निर्देशक धीरू यादव,संगीतकार साहिल खान व पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार: 'हाथी मेरे साथी’ हाथी ने 3 KM तक तैरकर बचाई अपनी और महावत की जान, वीडियो वायरल

Comments
English summary
superstar ritesh pandey paper boy movie release date in bihar and jharkhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X