क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Amala Paul को नहीं दी गई केरल के मंदिर में एंट्री, फूटा साउथ इंडियन एक्ट्रेस का गुस्सा

एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्हें "धार्मिक भेदभाव" की वजह से अधिकारियों ने तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिसके बाद एक्ट्रेस अमाला पॉल ने मदिर के सामने रोड पर ही खड़े होकर देवी के दर्शन किये।

Google Oneindia News
Amala paul was not allowed to enter in thiruvaranikulam mahadev temple kerala

साउथ इंडियन फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री अमाला पॉल को केरल के एक हिंदू मंदिर में एंट्री करने से रोक दिया गया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्हें "धार्मिक भेदभाव" की वजह से अधिकारियों ने तिरुवैरानिकुलम (Thiruvairanikkulam Mahadeva temple) महादेव मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं मंदिर के अधिकारियों ने रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए कहा कि इस मंदिर में केवल हिंदुओं को परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाती है, यही यहां का नियम है।

मंदिर में केवल हिंदुओं को परिसर के अंदर जाने की अनुमति

मंदिर में केवल हिंदुओं को परिसर के अंदर जाने की अनुमति

दरअसल, सोमवार को साउथ की फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल केरल के तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर गई थीं, लेकिन मंदिर के अधिकारियों ने रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए कहा कि इस मंदिर में केवल हिंदुओं को परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाती है। जिस कारण वह अंदर जाकर दर्शन नहीं कर सकती। जिसके बाद एक्ट्रेस अमाला पॉल ने मदिर के सामने रोड पर ही खड़े होकर देवी के दर्शन किये। इस बात से आहत एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें "धार्मिक भेदभाव" की वजह से अधिकारियों ने मंदिर में प्रवेश नहीं दिया। एक्ट्रेस इस बात से बहुत दुखी हैं कि वह भगवान के दर्शन नहीं कर पाईं.

विज़िटर्स रजिस्टर में किया दर्द बयां

विज़िटर्स रजिस्टर में किया दर्द बयां

साथ ही उन्होंने अपने इस अनुभव को मंदिर के विजिटर्स रजिस्टर में शब्दों के जरिये बयां भी किया। उन्होंने लिखा कि "देवी को न देखकर भी आत्मा को महसूस किया, लेकिन यह दुखद और निराशाजनक है कि 2023 में धार्मिक भेदभाव अभी भी मौजूद है। मैं देवी के पास नहीं जा सकी, लेकिन दूर से आत्मा को महसूस कर सकती थी।"
क्या एक्ट्रेस का फेमस होना था इसकी वजह
इस वाक्ये के बाद तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित मंदिर प्रशासन सवालों के घेरे में है। जानकारी अनुसार मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि वे केवल मौजूदा नियमों का पालन कर रहे थे। ट्रस्ट के सचिव प्रसून कुमार ने कहा, "कई अन्य धर्मों के भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन किसी को कोई नहीं जानता। हालांकि, जब कोई बड़ी या चर्चित हस्ती आती है, तो इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है।" इसलिए उन्हें रोका गया।

Recommended Video

Pathan फिल्म का दूसरा गाना Jhoome Jo Pathan रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड | वनइंडिया हिंदी | *News
ईसाई परिवार में हुआ जन्म

ईसाई परिवार में हुआ जन्म

आपको बता दें कि अमाला पॉल का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था। अपने पिता के विरोध के बावजूद उन्होंने 2009 में मलयालम फिल्म Neelathamara से अपने करियर की शुरुवात की। जिसके बाद उन्हें खूब पसंद किया गया और फिर 2010 में तमिल मूवी Veerasekaran से उन्होंने तमिल इंडस्ट्री में भी अपने कदम जमा लिए। फिर 2011 में तेलगू मूवी Bejawada ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया और तबसे अमाला साउथ इंडियन फिल्मो का एक चर्चित चेहरा है और उन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

Actress Raveena Tandon भोपाल की खूबसूरती की हुई कायल, सड़कों पर घूम कर खाए कचौड़ी-समोसेActress Raveena Tandon भोपाल की खूबसूरती की हुई कायल, सड़कों पर घूम कर खाए कचौड़ी-समोसे

Comments
English summary
Amala paul was not allowed to enter in thiruvaranikulam mahadev temple kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X