क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट पर आमिर खान का बड़ा बयान, कहा- मुझे माफ कर दें..

सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है। अब इस मुद्दे पर आमिर खान ने रिएक्ट किया है और खुद से नाराज लोगों से माफी भी मांगी है।

Google Oneindia News

मुंबई, 10 अगस्तः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान करीब चार साल बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ये फिल्म कल यानी 11 अगस्त (रक्षाबंधन के दिन) रिलीज होने जा रही है। हालांकि फिल्म के रिलीज होने के पहले ही कुछ लोग आमिर खान की इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है। अब इस मुद्दे पर आमिर खान ने रिएक्ट किया है और खुद से नाराज लोगों से माफी भी मांगी है।

लोग कर रहे हैं आमिर खान की फिल्म का बॉयकॉट

लोग कर रहे हैं आमिर खान की फिल्म का बॉयकॉट

जानकारी के अनुसार कुछ लोग आमिर खान का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि साल 2015 में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी वाइफ किरण राव को भारत में बढ़ती असहिष्णुता से अपने ही देश में रहने में डर लगता है। आमिर खान ने अब खुलकर अपनी मूवी को लेकर मीडिया से बात की है।

किसी का दिल दुखाया है तो माफ कर दें

किसी का दिल दुखाया है तो माफ कर दें

आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर हो रहे विरोध पर मीडिया से बात करते हुए कहा- मैं भगवान से दुआ कर रहा हूं और मुझे अपनी ऑडियंस पर भरोसा है। अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो मुझे उस बात का दुख है, मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा- जिन लोगों को मेरी फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा। मुझे इसका कोई दुख नहीं होगा।

फिल्म देखिए, बहुत मेहनत से बनाई है

फिल्म देखिए, बहुत मेहनत से बनाई है

फिल्म को बॉयकॉट करने की बात पर आमिर खान ने कहा- लेकिन मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें। हमने बड़ी मेहनत से ये फिल्म बनाई है। सिर्फ मैं नहीं हूं फिल्म में, फिल्म जो बनती है उसमें सैकड़ों लोगों की मेहनत होती है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को ये पसंद आएगी।

फिल्म के विरोध पर बोले आमिर खान

फिल्म के विरोध पर बोले आमिर खान

इससे पहले भी आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बढ़ते विरोध पर कहा था कि इससे उन्हें बहुत बुरा लग रहा है। उन्होंने कहा था- हां, मुझे बुरा लगता है और मुझे लगता है कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उन्हें अपने मन में ऐसा लगता है कि मैं अपने देश भारत को पसंद नहीं करता हूं। उन्हें ये गलत लगता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है। प्लीज फिल्म का बॉयकॉट मत कीजिए। प्लीज फिल्म देखकर आएं।

इसे भी पढ़ेंः क्या अर्सलान के साथ शादी कर रही हैं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान? बॉयफ्रेंड ने बताई सच्चाईइसे भी पढ़ेंः क्या अर्सलान के साथ शादी कर रही हैं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान? बॉयफ्रेंड ने बताई सच्चाई

हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी अडैप्टेशन

हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी अडैप्टेशन

आपको बता दें कि आमिरा खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी अडैप्टेशन है जिसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में थे। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे।

Comments
English summary
aamir khan spoke on boycott of the film lal singh chaddha said please forgive me
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X