दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आधी रात गांव में घुसा अज्ञात आदमखोर जानवर, 11 बकरों को मारकर फरार, दहशत में ग्रामीण

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है, दुर्ग जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर धम़धा थाना इलाके के गांव रौंदा में बीते रात्रि अज्ञात हिंसक जंगली जानवर ने ग्यारह बकरे-बकरियों को मौत के घाट उतार कर फरार

Google Oneindia News

दुर्ग, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है। दुर्ग जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर धम़धा थाना इलाके के गांव रौंदा में बीते रात्रि अज्ञात हिंसक जंगली जानवर ने ग्यारह बकरे-बकरियों को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया। सुबह जब ग्रामीण सावंत कुमार निषाद की नींद खुली, तब उन्होंने देखा कि उनके बाड़े में बंद जानवर मर चुके हैं, वही नौ अन्य बकरे-बकरियां घायल हालत में तड़प रही है। ग्रामीण ने पशु चिकित्सालय में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई।

goat

5 फीट दीवार फांद कर आया आदमखोर जानवर या कोई और,
आप को बता दें कि धम़धा थाना क्षेत्र के गांव रौंदा निवासी सावंत कुमार निषाद के बाड़े में रखे 21 बकरी व बकरा में से 11 को मौत के घाट उतार दिया गया है, व 9 बकरे-बकरियां घायल हालत में मिले हैं। जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा धमधा थाना में दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अपनी जांच आरंभ की, वही अब तक खुलासा नहीं हो पाया की वह कौन सा आदमखोर जंगली जानवर है। जो करीबन 5 फीट दीवार फांद कर इन बकरियों के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी
ग्राम रौंदा में हुए इस घटना की जानकारी पुलिस के पास पहुंचने के बाद पुलिस ने पाया कि यह मामला किसी आदमखोर जानवर का लगता है, किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह से जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता, क्योंकि 11 मृत बकरों पर जिस तरह से हमले हुए थे, यह किसी आदमखोर जानवर के ही लग रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने ही वन विभाग क की टीम बुलाकर मुआयना करवाया। फिलहाल पुलिस व वन विभाग की टीम ने अपनी तफ्तीश कर विवेचना आरम्भ की।
घटना के बाद दहशत में ग्रामीण,
फिलहाल इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में आदमखोर जानवर की तलाश कर रही है, ताकि आने वाले समय में किसी जनहानि से बचा जा सके। पुलिस ने भी गांव वालों से पूछताछ कर ग्रामीण सावंत कुमार निषाद के आवेदन पर मामला दर्ज किया है। लेकिन जब तक मामले का खुलासा नहीं हो जाता तब तक ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।

Comments
English summary
Unknown man-eating animal entered the village at midnight, escaped after killing 11 goats, villagers in panic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X