दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Durg Olympic Games की शुरुआत, मैराथन में कमिश्नर, मेयर ने लगाई दौड़, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Google Oneindia News

Chhattisgarh में इन दिनों खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दुर्ग जिले में ओलंपिक संघ द्वारा जिला ओलंपिक खेल महोत्सव का आयोजन 7 से 14 नवम्बर तक किया गया है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत आज 'खेलो भिलाई' मैराथन दौड़ के माध्यम से की गई। जिसमें लगभग 600 धावकों ने हिस्सा लिया।

durg olympic

कमिश्नर और मेयर ने जब लगाई दौड़
आज भिलाई की सड़कें धावकों से भरी नजर आईं। यह मैराथन सेक्टर वन स्थित क्रिकेट मैदान से शुरू हुई। इस मैराथन दौड़ में युवाओ, पूर्व खिलाड़ियों, खेल में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दौड़ लगाई। जिसमें निगम के आयुक्त रोहित व्यास, महापौर नीरज पाल, ने भी हिस्सा लिया। इस मैराथन में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वालों को क्रमश 3100, 2100 और 1100 रुपये का पुरस्कार भी दिया गया। इस जिला स्तरीय ओलंपिक खेल महोत्सव का समापन 14 नवंबर को खुर्सीपार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कंपलेक्स में होगा। इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलों का प्रदर्शन होगा।

durg olympic

CG Olympics 2022: छत्तीसगढ़ में जब कलेक्टर ने बोला कबड्डी-कबड्डी, तो ग्रामीणों ने जमकर पकड़ाCG Olympics 2022: छत्तीसगढ़ में जब कलेक्टर ने बोला कबड्डी-कबड्डी, तो ग्रामीणों ने जमकर पकड़ा

बीएसपी प्रबंधन का मिल रहा सहयोग
ओलंपिक खेल महोत्सव के आयोजन में ओलंपिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, महापौर ने नीरज पाल, जिला प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन मुख्य भूमिका निभा रहा है । इन खेलों में भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टेडियम एवं खेल मैदानों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही फाइनल मुकाबला भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी खेल मैदानों की साफ सफाई एवं पेंटिंग कर ली गई है।

Durg News: जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने राजेन्द्र साहू, पाटन विधानसभा में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिकाDurg News: जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने राजेन्द्र साहू, पाटन विधानसभा में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

मैराथन में इन सभी को मिला पुरस्कार
मैराथन सुबह 7 बजे सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हुई। इसके बाद यह बीएसएनएल चौक होते हुए शहीद पार्क सेक्टर 5 में समाप्त हुई । मैराथन दौड़ में बालक वर्ग से ओमकार वर्मा - प्रथम, मुकेश कुमार-द्वितीय, उमाशंकर सिंह-तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रियंका साहू -प्रथम, दिलेश्वरी ठाकुर-द्वितीय, शीतल कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान स्केटिंग प्रतियोगिता कराई गई। भिलाई में इसके लिए ट्रैक न होने के कारण प्रतियोगिता सड़क पर ही कराई गई।

एजुकेशन सिटी के साथ साथ स्पोर्ट्स सिटी बनेगा भिलाई
भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को निखारने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जिला ओलंपिक संघ के द्वारा जिला ओलंपिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें जिले के दो हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमे कुल 40 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा , इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई। भिलाई एजुकेशन सिटी के साथ साथ स्पोर्ट्स सिटी के रूप में भी पहचान बनाएगा।

40 प्रकार के खेलों का होगा आयोजन, मलखम भी शामिल
दुर्ग में ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में लगभग 30 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। जिसमें थ्रोबॉल, एथलेटिक्स, फेंसिंग, तैराकी, कुश्ती, रोलर स्केटिंग, तिरंदाजी, रस्सा खींच, टेनिस बॉल क्रिकेट, योगा, वॉलीबाल, फुटबॉल, वुशु, सायकल पोलो, बैडमिटन, गटका, मलखंभ, बॉडी बिल्डिंग, हैंडबाल, बास्केटबॉल, जूडो, टेनिस, नेटबॉल, हॉकी, सायक्लिंग, डांस स्पोर्ट्स, रोलबॉल, बॉक्सिंग, खो-खो, भारोत्तोलन, कबड्डी, ताइक्वांडो, बॉल बैडमिन्टन, पिकलबॉल, थ्रो बॉल,पावर लिफ्टिंग, कराटे, पेंकॉकसिलट और टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।

Comments
English summary
Durg Olympic Games started, commissioner, mayor ran in marathon, increased enthusiasm of players
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X