दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करसा से करेंगे गौमूत्र खरीदी की शुरुआत, राष्ट्रीय स्तर पर सन्देश देने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व की तैयारियां शुरु हो चुकी है। प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के बाद अब गौ मूत्र की खरीदी की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 जुलाई को गौमूत्र खरीदी की शुरुआत दुर्ग

Google Oneindia News

दुर्ग, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व की तैयारियां शुरु हो चुकी है। प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के बाद अब गौ मूत्र की खरीदी की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों 28 जुलाई को गौमूत्र खरीदी की शुरुआत दुर्ग जिले के ग्राम करसा से की जाएगी।

GODHAN NYAY

पाटन के ग्राम करसा से होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम करसा से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गौमूत्र खरीदी की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर दुर्ग जिले के कांग्रेस नेताओं समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिसके बाद प्रदेश भर में गौठानों में पशुपालकों से 4 रुपए प्रति लीटर में गौ मूत्र की खरीदी की जाएगी। सरकार के अनुसार गौठानों में होने वाली इस खरीदी से प्रदेश के पशुपालकों को आर्थिक रूप से बड़ी मजबूती मिलेगी। अब तक किसान गोबर का विक्रय करते आ रहे थे. अब गौमूत्र भी बेचने से उनकी आय में बढ़ोत्तरी से उनका आर्थिक स्तर मजबूत होगा।
राष्ट्रीय स्तर पर मैसेज देने की तैयारी
दो साल पहले 20 जुलाई को मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की शुरुआत पाटन से ही की थी। जिसकी चर्चा आक देश भर में हो रही है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करसा से गोधन न्याय योजना के तहत गौ मूत्र की खरीदी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस शुभारंभ अवसर को खास बनाने की पूरी तैयारियां की जा रही है। जिससे राष्ट्रीय स्तर पर इसका संदेश पहुंच सके।

GODHAN

प्रदेश के 56 गौठानो में होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने पिछले साल गौमूत्र खरीदी की रणनीति पर काम करना शुरू किया था। इस साल इसकी व्यवस्था बना ली गई। योजना के पहले चरण में प्रदेश के 56 गौठानों में यह खरीदी शुरू होगी। प्रत्येक जिले की दो आत्मनिर्भर गौठानों में गौमूत्र खरीदा जाएगा। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों से खेती किसानी के बारे में बातचीत करेंगे और उनका सम्मान भी करेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन ब्लॉक के गांव करसा से गौमूत्र खरीदी का शुभारंभ करेंगे। गांव के पशुपालक चार रुपए प्रति लीटर में गौमूत्र विक्रय कर सकेंगे।

बैलगाड़ी से पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हरेली पूजास्थल में बैलगाड़ी से पहुंचेंगे. वहां वे गौमाता की पूजा करेंगे. साथ ही परंपरागत रूप से कृषि उपकरणों की पूजा करेंगे. वे मशीन से पैरा काटेंगे और गायों को खिलाएंगे. हरेली के मौके पर गोवंश की पूजा होती है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी मुख्यमंत्री ने अपने निवास से बैलगाड़ी से निकले थे और सुंदर परंपरागत तरीके से हरेली का उत्सव मनाया था.
किसानो को नये कृषि उपकरणों की दि जाएगी जानकारी
किसान सम्मेलन में नये कृषि उपकरणों की लांचिंग होगी. इसमें सबसे खास है एक ऐसा ड्रोन जिसके माध्यम से फर्टिलाइजर और कीटनाशक की समुचित मात्रा में कम समय में छिड़काव हो सकेगा. इसके साथ ही कृषि के लिए उपयोगी अत्याधुनिक उपकरण भी प्रदर्शन के लिए रखे जाएंगे. कृषि सम्मेलन में विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे, जिनसे किसान आधुनिक तरीके से खेती के संबंध में और खेती में आई नई तकनीक के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
पारम्परिक खेलों का होगा आयोजन
हरेली त्यौहार में छत्तीसगढ़ में खेलों का सबसे बड़ा महत्व है। इस मौके पर छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग भी गेड़ी चढ़ते हैं. इस दिन करसा में गेड़ी प्रतियोगिता भी होगी और इसके विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर गेड़ी रेस, भौंरा, पिट्ठूल, कंचा, गोली चम्मच, खोखो, रस्सा खींच, तिग्गा गोटी और गिल्ली डंडा जैसे खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में भी गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

विकास कार्यों की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन ब्लॉक के करसा में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनी मुक्तिधाम मार्ग का लोकार्पण करेंगे वही ग्राम करसा और घुघवा में बीएसपी के द्वारा बनाए जाने वाला सामुदायिक समरसता भवन का भूमिपूजन करेंगे.

https://hindi.oneindia.comHeadlines today: एक Click में पढ़ें आज की बड़ी खबरेंread all breaking of 27th July 2022 in one click. Headlines today: एक Click में पढ़ें आज की बड़ी खबरें. Read latest hindi news on read all breaking o...
Comments
English summary
Chief Minister Bhupesh Baghel will start the purchase of cow urine from Karsa, preparing to send a message at the national level
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X