दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chhattisgarh: बेमेतरा की महिला ने बिल्ली के धोखे में पकड़ लिया 6 फिट का अजगर, फिर मचाने लगी चीख पुकार

Google Oneindia News

Bemetara जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक महिला ने 6 फीट के अजगर को गलती से हाथ में पकड़ लिया। बिस्तर के नीचे आराम से बैठे अजगर को देखकर महिला के होश उड़ गए। उसने दौड़ते हुए गांव वालों को बुलाया। जिसके बाद फॉरेस्ट की टीम को इसकी सूचना दी गई। लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचे। तब ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद 20 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू किया। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की इस घटना में वन विभाग की लापरवाही सामने आई है।

बिल्ली का बच्चा समझकर पकड़ा निकला अजगर

बिल्ली का बच्चा समझकर पकड़ा निकला अजगर

बेरला क्षेत्र के ग्राम डेहरी निवासी रामचंद्र सिन्हा के घर में 6 फीट लंबा अजगर बिस्तर के नीचे आराम फरमा रहा था। रामचंद सिन्हा की पत्नी जब कमरे में सामान लेने पहुंची। तब गलती से उसका हाथ उसका हाथ अजगर में पड़ गया। महिला ने बताया कि उनके घरों में बिल्ली अधिकतर आते हैं। जिससे उन्हें बिल्ली के बच्चे होने का शक हुआ। जिसे बाहर निकालने की कोशिश महिला कर रही थी। लेकिन जब उन्होंने करीब से अजगर को देखा तो उनके होश उड़ गए।

फारेस्ट विभाग को दी सूचना, लेकिन नहीं पहुंची टीम

फारेस्ट विभाग को दी सूचना, लेकिन नहीं पहुंची टीम

महिला ने अजगर को हाथ महसूस करते, डरकर घर के बाहर दौड़ लगाई और गांव वालों को जोर-जोर से चिल्ला कर इकठ्ठा कर लिया। इस वक्त महिला बेहद घबराई हुई थी। महिला ने जैसे ही बताया कि घर में विशालकाय अजगर घुसा हुआ है। तब गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने भी जल्द ही टीम गांव भेजने की बात कही। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम गांव नहीं पहुंची।

फिर ग्रामीणों ने बनाया जुगाड़ और अजगर को किया रेस्क्यू

फिर ग्रामीणों ने बनाया जुगाड़ और अजगर को किया रेस्क्यू


वन विभाग के अधिकारियों के आश्वाशन पर घंटों इंतजार करने के बाद जब रेस्क्यू टीम गांव नहीं पहुंची। तब ग्रामीणों ने रामचंद्र सिन्हा के घर से स्वयं ही अजगर को निकालने के लिए जुगाड़ तैयार किया।उन्होंने एक लंबे बांस की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकाला, फिर एक सीमेंट की बोरी में भरकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। किस आखिर सूचना मिलने के बाद भी गांव में कोई नहीं पहुंचा।

शिकार की कमी के चलते रहवासी इलाकों में पहुंचते हैं अजगर

शिकार की कमी के चलते रहवासी इलाकों में पहुंचते हैं अजगर

ग्रामीण रामचंद सिंह ने बताया कि उसके घर के नीचे आराम फरमा रहा अजगर लगभग 6 फीट लंबा था। जिसका वजन लगभग 20 किलो के आस पास था। नोवा नेचर के सदस्य अजय सिंह ने बताया कि यह अजगर पाइथन प्रजाति का सांप है। अक्सर जंगलों में शिकार की कमी होने के कारण रहवासी इलाकों में पहुंच जाते हैं यह प्रजाति जहरीली तो नहीं होती लेकिन हमेशा अपने शिकार को जकड़कर खत्म कर देती है जिसके बाद इसे अपना भोजन बनाती है।

Chhattisgarh के नागलोक में शुरू होगा देश का दूसरा Snake रिसर्च सेंटर, जहरीले सांपो का होगा पार्कChhattisgarh के नागलोक में शुरू होगा देश का दूसरा Snake रिसर्च सेंटर, जहरीले सांपो का होगा पार्क

Comments
English summary
Chhattisgarh: Bemetara woman caught a 6-fit python in the deception of a cat, then started screaming
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X