दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhilai Steel Plant में लगी भीषण आग, स्टील मेल्टिंग शॉप में मची अफरा-तफरी, हादसे के बाद उत्पादन हुआ ठप

Google Oneindia News

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में आजगनी की घटना से संयंत्र में अफरा-तफरी मच गई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ध्वज वाहक यूनिट भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में आज अचानक आग की लपटें निकलने लगी। जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों ने तीन घण्टे के संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद विभाग में उत्पादन ठप्प हो चुका है। फिलहाल इस भीषण आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

bhilai steel plant

लांसिंग के दौरान हुआ हादसा
इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को तत्काल वहां से बाहर कर कर दिया गया है। ताकि किसी तरह की कोई जनहानि का नुकसान न हो। कर्मचारियों के अनुसार स्टील मेल्टिंग शॉप में लांसिंग के दौरान आग लगी है। इस दौरान आग ने कन्वेयर बेल्ट को अपनी चपेट में ले लिया है। SMS-3 विभाग के आसपास के क्षेत्र को खाली करा दिया गया है।

Bhilai Steel Plant Fire

5 दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू
भिलाई स्टील प्लांट में हुए इस हादसे में फिलहाल किसी प्रकार के जनहानि नहीं हुई है। दमकल के 5 वाहनो ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने से स्टील मेल्टिंग शॉप के कन्वर्टर का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया। वहीं CISF के जवानों ने आग वाले क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया है। जिससे कोई वहां तक पहुंच न सके।

Bhilai Steel Plant में जर्जर स्ट्रक्चर के बीच हो रहा उत्पादन, टास्क फोर्स की अनदेखी, पड़ सकती है भारीBhilai Steel Plant में जर्जर स्ट्रक्चर के बीच हो रहा उत्पादन, टास्क फोर्स की अनदेखी, पड़ सकती है भारी

पहले भी SMS-3 में पहले भी हो चुका है हादसा
भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-3 में इससे पहले भी भीषण हादसा हुआ था। यह लैडल (पिघला हुए लोहे से भरी बाल्टी नुमा पात्र) फटने से आग फैली थी। इस आगजनी में मॉनिटरिंग केबिन और केबल जलकर खाक हो गया था जिससे प्रबन्धन को करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ था। गुरुवार को बीएसपी के फाउंड्री शॉप में क्रेन ऑपरेटर करीब 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिरकर जख्मी हो चुका है। कर्मचारी का दोनों हाथ टूट चुका है।

BSP sintring plant

सिंटरिंग की जर्जर गैलरी भी हो गई ध्वस्त
इसी तरह 4 दिन पहले ही सिंटरिंग प्लांट की जर्जर गैलरी भी टूटकर गिर चुकी है। ओएचपी (ओर हैन्डलिंग प्लांट) से आने वाले मटेरियर को सिंटर प्लांट 3 में लाते समय वर्षों पुरानी जर्जर गैलरी भरभरा कर गिर गई थी, जिसकी वजह से इसका उत्पादन भी ठप हो गया है। लगातार हो रहे इन्हीं हादसों की वजह से प्रबंधन ने टास्क फोर्स का गठन भी किया है। टास्क फोर्स द्वारा प्लांट में सभी विभागों के जर्जर स्ट्रक्चरों और गैलरियों को बदलने के सुझाव बनाकर बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज को दिए गए थे। लेकिन रिपोर्ट को लेकर आज तक कोई पहल नही की जा सकी है।

English summary
Massive fire in Bhilai Steel Plant, chaos in steel melting shop-3, production stalled after accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X