दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेमेतरा: स्कूल कॉलेज के बच्चो को पुलिस बता रही गुड टच बैड टच, अभिव्यक्ति से होगी महिलाओं की सुरक्षा

बेमेतरा में स्कूलों में इस अभिव्यक्ति के प्रचार के साथ-साथ पुलिस चेतना कार्यक्रम के तहत स्कूल कॉलेज बच्चों को लैंगिक शोषण के बचाव एवं गुड टच, बैड टच तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओं पर हो रहे अपराध सम्बंधित जानकारी

Google Oneindia News

बेमेतरा, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार हर जिले में हो रहा है खास तौर पर महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए इस ऐप के माध्यम से महिलाएं अब सीधे अपनी शिकायत पुलिस से कर सकती हैं जिस पर पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी। बेमेतरा में स्कूलों में इस अभिव्यक्ति के प्रचार के साथ-साथ पुलिस चेतना कार्यक्रम के तहत स्कूल कॉलेज बच्चों को लैंगिक शोषण के बचाव एवं गुड टच, बैड टच तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओं पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बंधित होने वाले साइबर अपराध एवं उनके रोकथाम एवं यातायात के नियम की जानकारी दे रही है।

school child

स्कूलों में बच्चो को दे रहें गुड टच बेड टच की जानकारी
दरअसल बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी होती हैं. माता-पिता अपना कर्तव्य केवल अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना-पीना, कपड़े पहनना, बड़ों का सम्मान करना और अच्छे संस्कार देने तक सीमित मानते हैं. लेकिन वर्तमान समय में बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें Good Touch and Bad Touch के बारे में बताना भी एक जरुरी विषय है वे अपनी बात पैरेंट्स को बताने से डरते हैं। बच्चो की यही चुप्पी उनके लिए घातक सिद्ध हो जाती है। इसलिए बेमेतरा जिले के सभी स्कूलों में पहुंचकर पुलिस के जवान व महिला पुलिस अधिकारी बच्चों पर होने वाले अपराध से बचने की जानकारी दे रही है। उन बच्चों को किसी भी तरह के अपराध या उनके ऊपर हो रहें दबाव को सीधे परिजनों को बताने के लिए कहा जा रहा है।

bemetra

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कॉलेज व स्कूल को चुना
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने अभिव्यति ऐप के प्रचार के लिए स्कूलों का चयन किया। इसके लिए पुलिस ने चेतना कार्यक्रम शुरू किया। ताकि बच्चो के द्वारा ही उनके परिजनों तक सायबर ठगी, यौन अपराध, अपराधों से बचाव की जानकारी पहुंच सके। जिले के स्कूलों के साथ कॉलेजों में भी "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप का प्रचार प्रसार कर इसके उपयोगिता की जानकारी दी जा रही हैं।

नशे से दूर रहकर शिक्षित समाज का निर्माण
"अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के ने बेमेतरा जिले के बहेरा में जवाहर नवोदय विद्यालय एवं शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थित में चेतना कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा गुड टच व बैड टच तथा सेल्फ डिफेंस, की जानकारी दी। इसके तहत बच्चो को नशे से दूर रहने, व पढ़ाई के माध्यम से शिक्षित समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया।

सेल्फ डिफेंस के सिखा रहे गुर
महिला पुलिस के द्वारा चेतना कार्यक्रम के तहत बच्चों को महिलाओं व बच्चों पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी, एटीएम ठगी, ऑनलाईन ठगी, फेसबुक से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। महिला पुलिस द्वारा सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। वहीं सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए गए। छात्राओं को प्रदर्शन कर सिखाया की वे खुद को कैसे सुरक्षित रख सकती हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने तैयार किया "अभिव्यक्ति"
छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए "अभिव्यक्ति" ऐप तैयार किया गया है। इस "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी। जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर इस ऐप की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है।

Comments
English summary
Bemetara: Police is telling good touch bed touch to school college children, expression will protect women
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X