दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पति के साथ नेशनल वॉर मेमोरियल घूमने आईं थी महिला, शहीदों के बीच भाई का नाम देख हुई भावुक

Google Oneindia News

दिल्ली, 26 फरवरी: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार 25 फरवरी को नेशनल वॉर मेमोरियल की तीसरी वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान जगह-जगह से लोग वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे थे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान एक भावुक करने देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, नेशनल वॉर मेमोरियल पर अपने परिवार के साथ एक महिला आई थी। इस दौरान उसने स्मारक में अपने भाई के नाम की पट्टी देखी तो वो भावुक हो गई और रोने लगी।

भाई के नाम की पट्टी देख भावुक हुई बहन

भाई के नाम की पट्टी देख भावुक हुई बहन

नेशनल वॉर मेमोरियल स्मारक में अपने कैप्टन भाई के नाम की पट्टी देख महिला भावुक हो गई। वो खुद को रोने से नहीं रो सकी। इस भावुक पल का वीडियो उसके पति ने अपने फोन में कैद कर लिया और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल वॉर मेमोरियल की तीसरी वर्षगांठ पर शगुन नाम की महिला अपने परिवार सहित शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी।

नहीं पता था उसके भाई का नाम भी लिखा हुआ है

नहीं पता था उसके भाई का नाम भी लिखा हुआ है

शगुन को ये नहीं पता था कि इस मेमोरियल पर लिखे 13,300 शहीदों के बीच उसके शहीद भाई कैप्टन केडी संब्याल का नाम भी लिखा गया है। जब उसने देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों की लिस्ट में अपने भाई कैप्टन संब्याल के नाम की पट्टी देख तो वह भावुक हो गई और अपने आप को रोने से रोक नहीं पाई। बता दें, नेशनल वॉर मेमोरियल में उन सभी शहीद जवानों के नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे गए हैं, जिन्होंने देश की आजादी से अब तक सैन्य संघर्षों में अपनी शहादत दी है।

2002 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान शहीद हुए थे कैप्टन संब्याल

193 फील्ड (आर्टिलरी) रेजीमेंट के कैप्टन केडी संब्याल साल 2002 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर शहीद हुए थे। ऑपरेशन पराक्रम 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सटी सीमा पर पूरी भारतीय सेना की तैनाती का कोडनेम था। पाकिस्तान के साथ भारतीय सेना का यह गतिरोध करीब 5 महीने तक चला था। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना के साथ एक झड़प में कैप्टन संब्याल शहीद हुए थे। कैप्टन संब्याल जम्मू-कश्मीर में ही एलओसी से सटे सांबा जिले के ही रहने वाले थे।

शगुन संब्याल के पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

शगुन संब्याल के पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

शगुन संब्याल के भावुक होने का वीडियो उनके पति ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है उसमें कैप्शन में लिखा, आज हमने अचानक दिल्ली घूमने का प्लान बनाया। पहले हम लोग कनॉट प्लेस में घूमें और इसके बाद मैंने पत्नी से कहा कि चलो राष्ट्रीय युद्ध स्मारक चलते हैं। शगुन के पति ने आगे लिखा कि जब वह वहां पर अंकति विक्रम बत्रा और मेजर अजय सिंह जसरोटिया के नाम की तस्वीरों को ले रहे थे तभी उनकी पत्नी के सामने उनके भाई का नाम सामने आ गया। शगुन को स्मारक में अचानक अपने भाई का नाम मिला और उसने मुझे पुकारा देखो यहां भैया का नाम है।

परिवार वालों को भी नहीं पता था यहां कैप्टन सांब्याल का लिखा हैं नाम

परिवार वालों को भी नहीं पता था यहां कैप्टन सांब्याल का लिखा हैं नाम

शगुन के पति ने इंस्टाग्राम पर पत्नी का भावुक वीडियो पोस्ट करने के साथ आगे लिखा कि, शगुन को इस बारे में (कैप्टन सांब्याल का नाम लिखा होने के बारे में) कोई आइडिया नहीं था, ना ही उनका परिवार ही ये जानता था। वह इस मौके पर बेहद हैरान और भावुक हो गई। तो वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके 1.3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर 3,000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है और कैप्टन सांब्याल को उनके बलिदान के लिए धन्यवाद भी कहा है।

ये भी पढ़ें:- यूक्रेन से लौटी छात्रा तेजस्विता ने सुनाया दहशत का मंजर, बोलीं- हर तरफ मौत का तांडव..बंकरों में छिपकर बचाई जानये भी पढ़ें:- यूक्रेन से लौटी छात्रा तेजस्विता ने सुनाया दहशत का मंजर, बोलीं- हर तरफ मौत का तांडव..बंकरों में छिपकर बचाई जान

Comments
English summary
National War Memorial: Shagun Sambyal got emotional seeing the name of brother among the martyrs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X