दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jama Masjid: 'जब लड़कियां गलत हरकतें करती हैं...', जामा मस्जिद के PRO ने बताई महिलाओं पर बैन की वजह

Google Oneindia News

jama masjid delhi: जामा मस्जिद प्रशासन द्वारा जारी एक आदेश ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है। दरअसल, जामा मस्जिद प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अकेली लड़की या फिर लड़कियों का समूह के मस्जिद में प्रवेश किए जाने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, इस आदेश के बाद तीव्र आलोचना शुरू हो गई है और इस कट्टरवादी मानसिकता बताया जा रहा है। तो वहीं, अब इस आदेश को लेकर जामा मस्जिद के PRO ने महिलाओं पर इस बैन की वजह भी बताई है। आइए जानते हैं क्या है वो वजह?

jama masjid delhi

मस्जिद में लड़किया करती हैं गलत हरकतें
जामा मस्जिद प्रशासन द्वारा जारी इस आदेश के बाद शुरू हुई आलोचनाओं का मस्जिद के पीआरओ ने जवाब दिया है। जामा मस्जिद के पीआरओ सबीउल्लाह खान ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, 'महिलाओं के प्रवेश पर कोई रोक या प्रतिबंधित नहीं लगाया गया है।' उन्होंने कहा कि, जो अकेली लड़की यहां आती हैं, लड़कों को टाइम देती हैं। यहां आकर गलत हरकतें करती हैं। वीडियो शूट करती हैं सिर्फ उस चीज को रोकने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।

परिवारों-विवाहित जोड़ों पर नहीं है कोई प्रतिबंध
जामा मस्जिद के पीआरओ सबीउल्लाह खान ने कहा कि, 'आप परिवार के साथ आए, विवाहित जोड़ा यहां आए उनके लिए कोई पाबंदी या प्रतिबंध नहीं है। लेकिन, किसी को समय देकर यहा आना, इसको मीटिंग प्वाइंट बना लेना, पार्क समझ लेना, वीडियो बनाना और डांस करना यह किसी भी धर्मस्थल के सही नहीं है। चाहे वो मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारा हो। हमारे द्वारा पाबंदी लगाने का मकसद यही है कि मस्जिद इबादत के लिए है।

अकेली लड़की के यहां आने पर लगाई है पाबंदी
सबीउल्लाह खान ने बातचीत में बताया कि हमने केवल अकेली लड़की के यहां आने पर पाबंदी लगाई है, जो लड़कों को समय देती है। उनके साथ मुलाकात करती है। गलत हरकतें करती है। इस चीज के लिए पाबंदी लगाई गई है। अगर कोई यहां आकर इबादत करना चाहे, नामाज पढ़ना चाहे तो मस्जिद खुली है। लेकिन मस्जिद का इस्तेमाल केवल और केवल मस्जिद की तरह होगा, नाकि पार्क या मीटिंग प्वाइंट की तरह।

ये भी पढ़ें:- AIIMS Delhi Server Down: एम्स हॉस्पिटल ने जारी की एसओपी, मैनुअली होगा कामये भी पढ़ें:- AIIMS Delhi Server Down: एम्स हॉस्पिटल ने जारी की एसओपी, मैनुअली होगा काम

DCW ने मस्जिद के इमाम को जारी किया नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जामा मस्जिद में लड़कियों के बैन को लेकर इमाम को नोटिस जारी किया है। इस संबंध में स्वाति मालीवाल ने कहा कि जामा मस्जिद के शाही इमाम की तालिबानी मानसिकता के खिलाफ हमने नोटिस जारी कर दिया है। इमाम का आदेश असंवैधानिक है। उन्हें क्या लगता है कि यह ईरान है कि वह महिलाओं के साथ खुलेआम भेदभाव करेंगे और कोई नहीं रोकेगा।

Comments
English summary
Jama Masjid PRO Sabiullah Khan says improper acts done ban is to stop this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X