दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Delhi Traffic Advisory Today: गणतंत्र दिवस पर आज बंद रहेंगे दिल्ली के ये रास्ते, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

delhi traffic advisory today: गणतंत्र दिवस पर अगर आप दिल्ली जा रहे है या आप यहां के बाशिंदे है तो यह खबर आपके लिए बहद खास है। क्योंकि, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और समारोह के चलते कई रास्तों को बंद कर दिया गया है।

Google Oneindia News

delhi traffic advisory today

delhi traffic advisory today: अगर आप दिल्ली के बाशिंदे हैं या फिर किसी काम से आज (26 जनवरी) दिल्ली जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हैं। क्योंकि, 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और समारोह के चलते कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। तो वहीं, कई रूट्स डायवर्ट भी किए गए हैं, जिसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें, गणतंत्र दिवस परेड आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और लाल किले की तरफ बढ़ेगी।

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एजवाइजरी जारी करते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस परेड की वजह से विजय चौक, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोलचक्कर, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी। इसके चलते आज परेड खत्म होने तक कर्तव्यपथ पर विज चौक से इंडिया गेट तक किसी भी तरफ के ट्रैफिक की अनुमित नहीं दी जाएगी। वहीं, रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड और कर्तव्यपथ पर कोई क्रॉस-ट्रैफिक नहीं होगा।

इसके अलावा 'सी' हेक्साइग-इंडिया गेट सुबह 9:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा। वहीं, सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात की अनुमित नहीं होगी। दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, परेड की आवाजाही के आधार पर ही क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के निर्देश के अनुसार दिल्ली परिवहन निगम ने बसों के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए हैं। वहीं डीटीसी बसों के 13 मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।

इन वैकल्पिक रास्तों का करे प्रयोग
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, मंदिर मार्ग की ओर जाने के लिए यात्री मदरसा, लोधी रोड टी-पॉइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड से जा सकते हैं। वहीं, दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, पहाड़गंज की तरफ चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की तरफ मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से जा सकते हैं। पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी पुल, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोलचक्कर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज होते हुए बुलेवार्ड रोड ले सकते हैं।

Recommended Video

Delhi Traffic Advisory: RepublicDay के मौके पर कौन से रास्ते रहेंगे बंद, जानिए Route |वनइंडिया हिंदी

ये भी पढ़ें:- Republic Day परेड से पहले अभेद्य किले में तब्दील हुई दिल्ली, CCTV कैमरे और 6 हजार पुलिसकर्मी तैनातये भी पढ़ें:- Republic Day परेड से पहले अभेद्य किले में तब्दील हुई दिल्ली, CCTV कैमरे और 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात

यहां से होगा ट्रैफिक डायवर्ट
दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोग रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल और कौड़िया ब्रिज ले सकते हैं। तो वहीं, एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली गेट, हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), छत्ता रेल चौक, शांति वन, टी-प्वाइंट सुभाष मार्ग और जीपीओ (कश्मीरी गेट) से ट्रैफिर डायवर्ट किया जाएगा।

English summary
delhi traffic advisory for 26 January Republic Day 2023
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X