दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Delhi Nursery Admission: आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 7 जनवरी तक पैरेंट्स कर सकते हैं आवेदन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के निजी, गैर-सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार यानी कि 15 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है। इस दौरान अधिकांश स्कूल प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन बेच रहे हैं तो वही माता-पिता की सुविधा के लिए स्कूल परिसर में भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिये जा रहे हैं।

delhi nursery admission session start from 15th december till 31st march

Recommended Video

Delhi Nursery Schools Admission: आज से शुरू एडमिशन, इस Date तक होंगे फॉर्म जमा | वनइंडिया हिंदी

शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा पिछले महीने जारी एक अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली के लगभग 1,800 निजी स्कूलों में नर्सरी प्रवेश की प्रक्रिया आज यानी कि 15 दिसंबर, 2021 से शुरू हो जाएगी। वहीं एप्लिकेशन विंडो 7 जनवरी को बंद हो जाएगी। इस वर्ष, कार्यक्रम पिछले वर्षों के अनुरूप है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नर्सरी स्कूलों में जनरल कैटेगरी की 75 फीसदी सीटों पर दाखिले होंगे। शेष 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और वंचित वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।

DOE ने पिछले महीने प्रवेश कार्यक्रम को अधिसूचित किया था। अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार, चयनित बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी को, उसके बाद 21 फरवरी को दूसरी सूची और इसके बाद कोई लिस्ट बची तो 15 मार्च को जारी की जाएगी। वहीं पूरी प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त होगी। प्रवेश पंजीकरण शुल्क के रूप में केवल 25 रुपए की गैर-वापसी राशि ली जा सकती है। साथ ही माता-पिता द्वारा स्कूल के प्रॉस्पेक्टस की खरीद वैकल्पिक रहेगी

DOE ने सीटों को लेकर दिया निर्देश
DoE ने स्कूलों से मंगलवार तक अपनी सीटों की संख्या और प्रवेश मानदंड को सूचित करने को कहा है। डीओई ने निर्देश दिया है कि प्रवेश स्तर पर सीटों की संख्या पिछले तीन वर्षों- 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान प्रवेश स्तर की कक्षाओं में सबसे अधिक सीटों से कम नहीं होनी चाहिए।

स्कूल प्रवेश के लिए मानदंड बनाएंगे और अपनाएंगे जो निष्पक्ष, उचित, अच्छी तरह से परिभाषित, न्यायसंगत, गैर-भेदभावपूर्ण, स्पष्ट और पारदर्शी होंगे। अधिकारी ने आगे कहा कि कोई भी स्कूल विभाग द्वारा समाप्त किए मानदंड को नहीं अपनाएगा। इसमें कैपिटेशन शुल्क, डोनेशन चार्ज करना शामिल है।

बच्चों की आयु को लेकर नोटिफिकेशन
विभाग की तरफ से जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्री स्कूल (नर्सरी), प्री प्राइमरी (केजी) और कक्षा एक में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु क्रमश: 3 साल, 4 वर्ष और 5 वर्ष निर्धारित की गई है। छात्रों के उम्र की गिनती 31 मार्च 2022 से की जाएगी।

Delhi Nursery Admission: कल से शुरू होगी नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया, यहां लें जरूरी जानकारीDelhi Nursery Admission: कल से शुरू होगी नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया, यहां लें जरूरी जानकारी

जरूरी दस्तावेज

एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेजों के मुताबिक बच्चे और माता/पिता/अभिभावक का पासपोर्ट साइज फोटो फिर परिवार की तस्वीर ( जिसमें माता, पिता और बच्चे), निवास प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे का आधार कार्ड चाहिए।

Comments
English summary
delhi nursery admission session start from 15th december till 31st march
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X