दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MCD Results 2022: AAP को मिले 42% वोट, बीजेपी कितने वोट लेकर सत्ता से हुई बेदखल ? जानिए

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी 42 फीसदी वोटर शेयर के साथ सबसे आगे रही। बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिले हैं। कांग्रेस करीब 12 फीसदी वोट पर ही सिमट गई है। ओवैसी की पार्टी को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।

Google Oneindia News

delhi-mcd-election-result-2022-aap-bjp-congress-aimim-nota-vote-share
Delhi MCD Election Results 2022 Hindi News Updates:दिल्ली नगर निगम चुनाव में सीटों का आंकड़ा स्पष्ट हो चुका है। आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। लेकिन, उसकी जीत एग्जिट पोल के अनुमानों के मुकाबले फीकी रही है। इसके ठीक उलट बीजेपी सत्ता से बेदखल तो हुई है, लेकिन, दिल्ली नगर निगम में इस बार आम आदमी पार्टी को बहुत ही मजबूत विपक्ष का सामना करना होगा। इस मामले में दिल्ली विधानसभा और दिल्ली नगर निगम की स्थिति बहुत ही अलग रहने वाली है। दिल्ली में आगे का सत्ता संघर्ष भी तगड़ा होने की संभावना है। क्योंकि, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच उस एमसीडी चुनाव में वोट का फासला सिर्फ 3% का रहा है, जिसमें महज 50% मतदाता मतदान करने निकले हैं।

आम आदमी पार्टी को मिले करीब 42% वोट
अगर वोट शेयर की बात करें तो शहरी दिल्ली में कम मतदान का असर इसमें साफ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार 2017 के मुकाबले करीब तीन फीसदी कम वोटिंग हुई है और करीब 50% मतदाताओं ने ही अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया है। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी 42% से अधिक वोट लेकर सत्ता पर काबिज होने जा रही है।

कांग्रेस को मिले सिर्फ 11.68% वोट
एमसीडी चुनावों में जहां दिल्ली सरकार में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी को 42.05% वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस ने सिर्फ 11.68% वोट लाकर अपनी दयनीय होती स्थिति का एक बार फिर प्रदर्शन किया है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी एमसीडी चुनाव में कई सीटों पर अपनी पार्टी एआईएमआईएम से उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन, दिल्ली के मतदाताओं ने उन्हें जोर का झटका धीरे से दिया है और सिर्फ 0.62% वोट शेयर पर समेट दिया है। ओवैसी की पार्टी से ज्यादा दिल्ली के वोटरों ने नोटा पर यकीन किया है। इसी तरह मायावती की बहुजन समाज पार्टी को भी वोटरों ने पसंद नहीं किया है और उसे सिर्फ 1.80% वोट दिए हैं।

एमसीडी में बीजेपी को मिले 39.09% वोट
जहां तक दिल्ली नगर निगम पर तीन कार्यकाल या 15 वर्षों से काबिज भारतीय जनता पार्टी का सवाल है तो वह वोट शेयर के मामले में आम आदमी पार्टी से महज 3% वोट से पीछे छूट गई है। उसे इस बार दिल्ली में 39.09% वोट मिले हैं। वहीं बिहार में बीजेपी की पूर्व सहयोगी रही जेडीयू को सिर्फ 0.16% वोट ही मिले हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन तो और भी निराशाजनक रहा है, जो सिर्फ 0.01% वोट ही पा सकी है। इसी तरह राष्ट्रीय लोकदल को 0.09% वोट मिले हैं।

इसे भी पढ़ें- MCD Results 2022: मनोज तिवारी जिस उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हैं भाजपा सांसद, वहां AAP ने कितनी सीटें जीतीं ?इसे भी पढ़ें- MCD Results 2022: मनोज तिवारी जिस उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हैं भाजपा सांसद, वहां AAP ने कितनी सीटें जीतीं ?

इन दलों का हाल देखिए
इनके अलावा एनसीपी को 0.20%, सीपीएम को 0.02%,सीपीआई को 0.01%, फॉरवर्ड ब्लॉक को 0.02%, बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (राम विलास पासवान) को 0.00%, मुस्लिम लीग को भी 0.00%, निर्दलीयों को 3.46% और नोटा को 0.78% वोट मिले हैं।

English summary
Aam Aadm Party got 42 percent votes, BJP 39 percent and Congress about 12 percent. Owaisi's party got less votes than NOTA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X