दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Delhi budget 2022: मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का बजट, 20 लाख नौकरियों समेत किए ये बड़े ऐलान

Delhi budget 2022: मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का बजट, 20 लाख नौकरियों समेत किए ये बड़े ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 मार्च: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया आज विधानसभा में राज्य का वित्तवर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। मनीष सिसोदिया ने इस बजट को रोजगार बजट का नाम दिया है। जिसमें अगले 5 सालों में दिल्ली में 20 लाख नई नौकरियां लाने का ऐलान किया गया है। सिसोदिया ने इस बजट को दिल्ली के युवाओं और लोगों की कोरोना के बाद की जरूरतों का पूरा करने के लिए सबसे बड़ा बजट बताया है।

Delhi finance minister

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का साल 2022-23 का बजट 75,800 करोड़ का है। ये 2014-15 के 30,940 करोड़ रुपए के बजट से ढाई गुना ज्यादा है। इस बजट में 6154 करोड़ रुपए स्थानीय निकायों के लिए आवंटित किए गए हैं।

दिल्ली की मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार का आठवां बजट पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा कि इस बजट के माध्यम से दिल्ली सरकार का लक्ष्य आर्थिक विकास के इंजन को फिर से शुरू करना है। खासतौर से रोजगार पर हमारा फोकस है।

सिसोदिया ने कहा कि इस 'रोजगार बजट' में दिल्ली सरकार ऐसी योजनाएं लेकर आई है जो कोविड महामारी के दौरान अपनी आजीविका खो चुके लोगों को रोजगार, भोजन और व्यापार में बढ़े हुए अवसर प्रदान करेंगी।

सिसोदिया ने कहा, हमारी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। दिल्ली के 75% घरों में बिजली का बिल जीरो आता है। हमने गलियों में सीसीटीवी लगाकर अपराध कंट्रोल किए हैं। हमारी सरकार ने डोर स्टेप डिलीवरी जैसी सुविधाएं भी शुरू की हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के रिटेल मार्केट को बढ़ावा देने के लिए सरकार दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल शुरू करने की घोषणा करती है, अब विदेशी ग्राहकों को दिल्ली में बुलाकर शॉपिंग फेस्टिवल भी आयोजित किए जाएंगे। छोटे-छोटे स्थानीय बाजारों को ग्राहकों से जोड़ने के लिए दिल्ली बाजार पोर्टल शुरू किया जाएगा।

Recommended Video

Delhi Budget 2022: डिप्टी सीएम Manish Sisodia ने पेश किया बजट, जानिए बड़ी बातें | वनइंडिया हिंदी

दिल्ली सरकार स्टार्टअप पॉलिसी लेकर आ रही है, इस पॉलिसी के तहत नौकरी मांगने के लिए तैयार आबादी को नौकरी देने वाली आबादी में बदलना है। इसके अलावा दिल्ली में एक नया इलेक्ट्रानिक शहर बसाने का ऐलान भी सिसोदिया ने अपने भाषण में किया है।

सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में 520 मोहल्ला क्लीनिक, 29 पॉलीक्लीनिक, 38 मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल चल रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लीनिक के लिए इस बजट में 478 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

हर साल 5000 ई-ऑटो परमिट जारी करेंगे जिससे अगले पांच साल में 2500 हजार जॉब पैदा होंगे। अगले पांच साल में रूफ टॉप सोलर प्लांट की क्षमता 2500 मेगावाट तक ले जाएंगे।

दिल्ली सरकार ने 750 करोड़ के प्रावधान में 600 से अधिक दिल्ली की झीलों को पुनर्जीवित करने की योजना शुरू की है। इसके तहत 6000 ग्रीन जॉब्स पैदा होंगे जो इसके रख-रखाव का काम करेंगे।

अगले पांच साल में रूफ टॉप सोलर प्लांट की क्षमता 2500 मेगावाट तक ले जाएंगे। नई सोलर पॉलिसी के तहत हर साल बिजली की 10 प्रतिशत जरूरत सोलर प्लांट से पूरी होगी।

चांदनी चौक, सरोजनी नगर, करोल बाग के लिए 20 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। गांधीनगर को ग्रेट रेडीमेड बाजार बनाने का प्रवाधान दिल्ली सरकार के इस बजट में किया गया है।

एमपी के सतना में कोरोना वैक्सीन लेते ही बेहोश हुए 12 बच्चे, अस्पताल में भर्तीएमपी के सतना में कोरोना वैक्सीन लेते ही बेहोश हुए 12 बच्चे, अस्पताल में भर्ती

Comments
English summary
Delhi finance minister Manish Sisodia present budget in assembly big announcement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X