दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

DCW ने फ्लाइट में महिलाओं के साथ होने वाली बदसलूकी रोकने के लिए DGCA को पत्र लिखकर की ये सिफारिशें

फ्लाइल में पिदले दिनों हुई बदलसलू‍की की घटनाओं को स्‍वत्त: संज्ञान में लेते हुए दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाती मालीवाल ने डीजीसीए को पत्र लिखा है

Google Oneindia News
swati
पिछले दिनों महिलाओं के साथ फ्लाइट में उनके को-पेसेंन्‍जर द्वारा बदलसूलकी की गई। वहीं अब दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्‍होंने हवाईअड्डों और फ्लाइट में अराजक यात्रियों और यौन उत्पीड़न की घटनाओं को कैसा रोका जाए उसके लिए कुछ सिफारिश की है।

दोनों घटनाओं का स्वत: संज्ञान में लिया

महिला आयोग के पैनल ने कहा कि उसने दोनों घटनाओं का स्वत: संज्ञान लिया है और एयर इंडिया की दो उड़ानों में एक महिला को-पैसेन्‍जर पर नशे में धुत व्यक्तियों द्वारा पेशाब करने के हालिया उदाहरणों का हवाला देते हुए यौन उत्पीड़न की स्थितियों में एयरलाइंस और डीजीसीए से जिम्मेदारी बढ़ाने की मांग की है।

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की कई सिफारिश

महिला आगोग ने अपने पत्र में लिखा आयोग ने प्रचलित दिशा-निर्देशों में किए जाने वाले संशोधनों पर विस्तृत सिफारिशें तैयार की हैं ताकि उड़ानों और हवाई अड्डों पर यौन उत्पीड़न और अनियंत्रित व्यवहार के मामलों से सख्ती से निपटा जा सके।

  • दिल्‍ली महिला आयोग ने डीजीसीए को भेजी गई अपनी डिटेल रिपोर्ट में फ्लाइट पर यौन उत्पीड़न को रोकने और रोकने के लिए कार्रवाई की सिफारिश है ।
  • इसके साथ नशे में धुत्‍त यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी है।इसके साथ ही नशे में धुत लोगों को फ्लाइट में सवार होने से रोकना।
  • बोर्ड पर ऐसे यात्रियों से निपटने के तरीके विकसित करना और उड़ानों में शराब की खपत को गंभीर रूप से प्रतिबंधित करने की भी सिफारिश की है।
  • हवाई जहाज में यौन उत्पीड़न में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का सुझाव दिया।
  • निष्पक्ष समिति गठित करने की सलाह दी है जिस समिति का नेतृत्‍व पूर्व महिला न्यायाधीश होगी जो यौन उत्पीड़न के यात्रियों के आरोपों की जांच करेगी। इन उपायों के अलावाअपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना शामिल है

नागालैंड के छोटी आंख वाले मंत्री तेमजेन ने मजेदार कैप्‍शन के साथ शेयर की अपनी फोटो, लोगों के पढ़ें कमेंटनागालैंड के छोटी आंख वाले मंत्री तेमजेन ने मजेदार कैप्‍शन के साथ शेयर की अपनी फोटो, लोगों के पढ़ें कमेंट

Comments
English summary
DCW wrote a letter to DGCA to recommend this to stop misbehavior with women in flight
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X